World Cup 2019: Men In Blue, इंग्लैंड के साथ 30 जून को इस नारंगी-नीली जर्सी में दिखेंगे

Sanchita Pathak

Nike ने 30 June को World Cup में भारत-इंग्लैंड के मैच के लिए भारतीय टीम की जर्सी रिलीज़ कर दी है. रविवार को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ़ ये जर्सी पहनकर टीम इंडिया मैदान में उतरेगी. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया की ODI और Away Kit को स्पोर्ट्स और एथलीट्स की ज़रूरत को ध्यान में देखकर डिज़ाइन किया गया है.


इस जर्सी में Sweat Zones को कुछ इस तरह बनाया गया है, जिससे खिलाड़ियों को फ़िल्ड में सांस लेने में सहजता होगी.  

जब से इस जर्सी के बारे में ख़बरें आने लगी है, तब से ये विवाद का विषय बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC को BCCI ने दूसरे कलर ऑपशन्स भी दिए थे, पर BCCI ने इसी रंग को चुना. 

भारतीय टीम सिर्फ़ इंग्लैंड के मैच में ये जर्सी पहनेगी. इस पूरे मामले पर इंटरनेट बंटा हुआ है-  

ये लोग जर्सी से कतई ख़ुश हैं-

इन लोगों को पसंद नहीं आई-

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह