भारत में 5 अक्टूबर से ‘वर्ल्ड कप 2023’ की शुरुआत होने जा रही है. वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर सभी देशों की टीमें दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. भारत अब भी अपने चोटिल खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की फ़िटनेस को लेकर परेशान है. बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में चीफ़ वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में इन खिलाड़ियों की फ़िटनेस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. मैनेजमेंट पर इन सभी खिलाडियों को ‘वर्ल्ड कप’ से पहले ठीक कराने की बड़ी ज़िम्मेदारी है. सभी देशों को वर्ल्ड कप से ठीक 2 महीने पहले अपनी टीमें घोषित करनी हैं.
ये भी पढ़िए: पेश हैं भारत के वो 7 क्रिकेटर्स, जो कर चुके हैं दुनिया के सबसे महंगे ‘क्रिकेट बैट’ का इस्तेमाल
इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी 18 सदस्यीय ‘वर्ल्ड कप टीम’ घोषित कर दी है. इस टीम में एक भारतीय क्रिकेटर ने भी जगह बनाई है. इनका नाम तनवीर संघा (Tanveer Sangha) है. तनवीर से पहले गुरिंदर संधू ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी थे. वहीं जेसन सांगा और अर्जुन नायर ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि भारतीय मूल की लेसा स्थालेकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं.
तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का जन्म 26 नवंबर, 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था. उनके पिता जोगा सांगा पंजाब के जालंधर स्थित रहीमपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं जो साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बस गये थे. जोगा सांगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. अब उनका बेटा तनवीर ‘वर्ल्ड कप’ में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक को मज़बूती देगा.
तनवीर संघा ‘Big Bash League‘ में ‘सिडनी थंडर’ के लिए खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप’ खेल चुका दाएं हाथ का ये युवा लेग स्पिनर साल 2020 में खेले गये ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप’ में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा 15 विकेट लेने वाला गेंदबाज़ था. तनवीर को पहली बार जनवरी 2021 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
तनवीर संघा ने 27 अक्टूबर, 2021 को ‘2021-22 Sheffield Shield Season‘ में ‘न्यू साउथ वेल्स’ के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद 24 नवंबर, 2021 को ‘2021-22 Marsh One-Day Cup’ में ‘न्यू साउथ वेल्स’ के लिए अपनी List A करियर की शुरुआत की थी.
तनवीर संघा (Tanveer Sangha) ने साल 2020–21 में Big Bash League में डेब्यू किया था. वो ‘बिग बैश लीग’ में ‘Sydney Thunder’ के लिए खेलते हैं. वहीं अगस्त 2022 में उन्हें The Hundred में खेलने के लिए Birmingham Phoenix द्वारा साइन किया गया था.
ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए