भारत न सिर्फ़ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट म्यूज़ियम भी है. इसका नाम है Blades of Glory (ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी), जो पुणे में है. इस संग्रहालय में क्रिकेट से जुड़ी 51,000 से अधिक वस्तुएं(यादगार) रखी हैं. इस म्यूज़ियम को इस साल World Record Academy अमेरिका द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट म्यूज़ियम घोषित किया गया है.
इसने ये कीर्तिमान लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट म्यूज़ियम( Lords’ Cricket Museum) और न्यू साउथ वेल्स के ब्रैडमैन म्यूज़ियम(Bradman Museum) को हरा कर हासिल किया है. इस संग्रहालय की शुरुआत 2012 में U19 क्रिकेटर से व्यवसायी बने रोहन पाटे ने की थी. इसका उद्घाटन फ़ेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने हाथों से किया था.
इसकी गैलरी 5000 वर्ग फ़ीट में फैली है. यहां क्रिकेटर्स द्वारा साइन किए गए बैट, बॉल, टी-शर्ट आदि रखे गए हैं. आइए तस्वीरों के ज़रिये इस म्यूज़िम की भी सैर कर लेते हैं.
1. दुनियाभर के फ़ेमस क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ़ किए हुए बैट यहां रखे हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की 14 ऐतिहासिक तस्वीरें, जिनकी वजह से भारत को मिली एक नईं पहचान
2. रोहन पाटे ने 2012 में अपने दम पर इस म्यूज़ियम की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: आपके पसंदीदा खेल, क्रिकेट के इतिहास की झलकियां देखिये इन 100 तस्वीरों में
3. सचिन तेंदुलकर म्यूज़ियम का दौरा करते हुए.
4. रोहित शर्मा अपनी टी-शर्ट देते हुए.
5. अलग-अलग क्रकेटर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए बैट्स.
6. विराट कोहली स्टैंड
7. ब्लेड्स ऑफ़ ग्लोरी का एंटरेंस
8. एक फ़ैन बैट के साथ पोज़ देते हुए.
9. यहां कई पुराने बैट भी रखे हैं.
10. सचिन तेंदुलकर की यादें.
11. यहां विराट कोहली का स्कोरबोर्ड भी है जिसे हर मैच के बाद अपडेट किया जाता है.
12. फॉफ़ डु प्लेसिस अपनी जर्सी देते करते हुए.
13. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली.
14. हरभजन सिंह अपनी फ़ैमली के साथ यहां जा चुके हैं.
15. वीरेंद्र सहवाग ने भी इस म्यूज़ियम का दौरा किया है.
16. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट.
17. मुथैया मुरलीधरन और क्रिस गेल म्यूज़ियम को देखते हुए.
18. पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम
अगली बार पुणे जाना तो यहां ज़रूर होकर आना.