रेसलर बजरंग पुनिया, रवि कुमार ने बनाई टोक्यो ओलंपिक में जगह. मेडल की उम्मीदें और बढ़ गईं हैं

Sanchita Pathak

भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया और रवि कुमार ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है. 


कज़ाख़िस्तान में चल रहे World Wrestling Championships में बजरंग ने 65 किलोग्राम वर्ग में उत्तर कोरिया के Jong Son को 8-2 से हराया. 

India Today
Pro Kerala

वहीं रवि ने जापान के Yuki Takahashi को 57 किलोग्राम वर्ग में 6-1 से हराया.


हालांकि दोनों ही रेसलर सेमिनफ़ाइनल में हार गए और चैंपियनशिप के फ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग पुनिया कज़ाख़िस्तान के Daulet Niyazbekov से Criteria Point द्वारा 9-9 से हार गए. रवि रूस के Zavur Uguev से 4-6 से हार गए.  

कांस्य पदक के लिए दोनों रेसलेर शुक्रवार को अपनी-अपनी कैटेगरी में भिड़ेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह