शाबाश! वनडे मैच में डबल सेंचुरी मारने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए यशस्वी जायसवाल

Sanchita Pathak

17 वर्षीय मुंबई ओपनर यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए हैं. जायसवाल ने लिस्ट-ए (वन डे) क्रिकेट में ये मक़ाम हासिल किया.


Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, जायसवाल ने 154 गेंदों में 203 रन बनाए. झारखंड में चल रहे विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2019 में जायसवाल ने इतिहास रचा. जायसवाल ने 17 चौके और 12 छक्के लगाए.  

ESPN

इसी के साथ जायसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस दोहरे शतक के साथ जायसवाल का लिस्ट-ए क्रिकेट में एवरेज 100 बन गया है.


5 मैचों के टूर्नामेंट में ये जायसवाल की तीसरी सेंचुरी है. जायसवाल अंडर-19 लेवल पर भारत की ओर से खेल चुके हैं.  

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2019 का ये दूसरा दोहरा शतक है.


इससे पहले केरल के संजू सैमसन ने 129 गेंदों पर 212 रन बनाए थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह