डांसर और यूट्यूबर, धनश्री वर्मा और क्रिकेटर, युजवेंद्र चहल मंगलवार को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. दोनों ने गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में शादी की है. दोनों ही मशहूर डिज़ाइनर, तरुण तहिलियानी के वेडिंग ऑउटफ़िट में बेहद ख़ूबसूरत लग रहे थे.
कल शाम को दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी की तस्वीर शेयर की थीं.
देखिए, शादी की कुछ और तस्वीरें:
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
धनश्री और युजवेंद्र की प्रेम कहानी अप्रैल में शुरू हुई थी. युजवेंद्र ने धनश्री के कुछ डांस वीडियोज़ यूट्यूब पर देखे थे. जिसके बाद वह लॉकडाउन के दिनों में उनसे कुछ डांस स्टेप्स सीखना चाहते थे. स्टूडेंट-टीचर के रिश्ते से शुरू हुई ये लव स्टोरी आज एक नई ज़िंदगी की तरफ बढ़ चुकी है.
हमारी तरफ से आप दोनों को बहुत सारी बधाई और प्यार !