जवार माइंस: देश का वो गांव जिसे फ़ुटबॉलर्स की फ़ैक्ट्री कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा. पता है क्यों?

Maahi

भारत में अगर फ़ुटबॉल का ज़िक्र हो, सीधा ध्यान देश के पूर्वी हिस्से पर जाता है. बंगाल, मणिपुर, असम जैसे राज्यों से ही अक्सर हमने देश की फ़ुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को शिखर पर पहुंचते देखा है. 

indiatimes

लेकिन क्या आप जानते हैं, जहां अपने देश में क्रिकेट की पूजा की जाती है, क्रिकेट खिलाड़ियों को भगवान माना जाता है. उस देश में ऐसा भी राज्य है जहां का एक गांव फ़ुटबॉल की पूजा करता है. 

bhaskar

सुन कर थोड़ा हैरान हुए क्या? हुए होंगे!! क्योंकि हमें भी हैरानी हुई थी. राजस्थान के उदयपुर ज़िले का गांव जावर माइंस वो गांव है जहां फ़ुटबॉल की पूजा की जाती है. वहां फ़ुटबॉल मैदान पर मैच कोई भी हो, पूरा गांव और न सिर्फ़ गांव, बल्कि आस-पास के कई गांव के लोग उस मैच को देखने आते हैं. 

bhaskar

जवार में कुल 200 घर हैं और हर घर में फ़ुटबॉल का क्रेज़ सिर चढ़ कर बोलता है. लगातार 42 साल से ये गांव मोहन कुमार मंगलम फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाता है. इस टूर्नामेंट के कारण गांव के 172 लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं, गांव वाले बताते हैं कि पढ़ाई से ज़्यादा फ़ुटबॉल खेलने से लोगों को ये नौकरियां हासिल हुई हैं, जवार गांव में ये सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि धर्म है और इस गांव के लोग इस खेल को पूजते हैं. 

bhaskar

गांव वाले बताते हैं कि कभी इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ गिनी-चुनी टीमें आती थीं, लेकिन अब एयरफोर्स, आर्मी, रेलवेज़, बैंक, पुलिस जैसी टीमें भी इसमें हिस्सा लेती हैं. ख़ास बात ये भी है कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए पुरूषों से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे पहुंचते हैं और टूर्नामेंट के दौरान यहां मेले जैसा माहौल बना होता है. 

indiatimes

ये गांव मिसाल है उन लोगों के लिए जो अपनी ताक़त पर नहीं, बल्कि अपनी कमज़ोरी पर भरोसा कर के घर बैठते हैं. इस गांव ने साबित किया है कि जहां कुछ करने की चाह हो, वहां कोई भी राह नामुमकिन नहीं होती. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह