अगर आपको लगता है कि रातभर फ़ोन चार्ज करने से बैटरी ख़राब होती है, तो आपकी परेशानी का जवाब ये रहा

J P Gupta

मोबाइल को रातभर चार्ज करना चाहिए कि नहीं? कहीं ऐसा करने से बैटरी तो ख़राब नहीं हो जाएगी या फिर बैटरी में विस्फोट तो नहीं हो जाएगा? रात को स्मार्टफ़ोन(Smartphone) चार्जिंग पर लगाते समय ये सारी बातें दिमाग़ घूमने लगती हैं

आपके ऐसी ही सवालों के जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. एक्सपर्ट्स ने चार्जिंग को लेकर जारी इन मिथकों का सही जवाब जो दिया है.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि क्यों जल्दी ख़राब हो जाती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी? 

बिना टेंशन के चार्ज करें फ़ोन

hearstapps

जानकारों के मुताबिक, रातभर फ़ोन चार्ज करने से उसकी बैटरी ख़राब नहीं होती. आप बिना किसी टेंशन के आराम से अपना स्मार्टफ़ोन चार्जिंग पर लगाकर चैन की नींद सो सकते हैं. पहली बात तो ये आजकल के फ़ोन पहले से कहीं अधिक स्मार्ट हो गए हैं. उन्हें चार्ज करने के लिए 6-8 घंटे नहीं लगते. साथ ही आजकल के मोबाइल्स में ऐसे प्रोसेसर लगे हैं जो बैटरी(Battery) के 100 प्रतिशत चार्ज हो जाने पर करंट रिसीव करना बंद कर देते हैं. मतलब चार्जिंग अपने आप बंद हो जाती है. अगर फ़ोन फिर भी चार्जिंग में लगा है तो 90 फ़ीसदी बैटरी रहने पर ही वो फिर से चार्ज होना शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें: भले ही स्मार्टफोन आपको स्मार्ट बना रहा हो, लेकिन उसकी लाइट आंखों के लिए ठीक नहीं है

चार्जिंग करते समय फ़ोन का गर्म होना आम बात है

pcmag

अब कुछ लोगों को लगता है कि फ़ोन चार्ज करते समय अगर फ़ोन गर्म हो रहा है तो बैटरी जल्दी ख़राब होगी. इसकी भी टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिथियम आयन बैटरी चार्जिंग के समय एक केमिकल रिएक्शन से गुजरती है और बैटरी के पॉज़िटिव(+) चैंबर में मौजूद आयन निगेटिव(-) चैंबर की ओर बहने लगते हैं. इस प्रक्रिया में बैटरी गर्म होती है और उसके साथ मोबाइल भी बैक साइड से गर्म हो जाता है. 

बैटरी को ठीक करने का तरीका

newatlas

रही बात बैटरी के ख़राब होने की तो फ़ोन की बैटरी लगातार इस्तेमाल होने से धीरे-धीरे क्षय की स्थिति बनी रहती है. यानी वो कुछ समय बाद ख़राब होनी ही है. इसलिए उसकी चिंता न ही की जाए जाे बेहतर होगा. जिन लोगों की बैटरी फिर भी ज़्यादा देर नहीं टिकती वो एक बार अपनी बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज होने दें. इसके बाद उसे फिर से चार्ज करें, ऐसा करने से संभवत: उनकी बैटरी ठीक हो सकती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एक्टिंग शानदार…स्टाइल दमदार, जानिए टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ज़िंदगी से जुड़े 8 फ़ैक्ट्स
Santhal Tribe: पूर्वज थे महान सेनानी, डांस है इनकी पहचान, जानिए संथाल जनजाति के 9 दिलचस्प Facts
Rohit Shetty: ‘मां थी स्टंट वुमेन, पापा थे विलेन’, जानिए रोहित शेट्टी से जुड़े 8 दिलचस्प Facts
शाहरुख़ नहीं थे ‘राज’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए DDLJ के ऐसे और 9 Unknown Facts
BSF 58th Raising Day 2022: जानिए विश्व की सबसे बड़ी फ़ोर्स BSF के बारे में 10 दिलचस्प Facts
World Population: दुनिया की आबादी हुई 8 अरब, भारत 2023 में बनेगा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश