Nokia की शुरुआत 1865 में Finland में एक पेपर मिल के तौर पर हुई थी. 19वी सदी के दौरान कंपनी ने कई तरह के न केवल उतार-चढ़ाव देखे बल्कि कार और साइकिल के टायर, रबर के जूते, संचार केबल, टीवी, पर्सनल कंप्यूटर, जनरेटर, रोबोटिक्स जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया. मगर नोकिया को सबसे ज़्यादा सफ़लता फ़ोन टेक्नोलॉजी में मिली.
आइए, इन तस्वीरों के ज़रिए शुरुआत से देखते हैं Nokia फ़ोन का सुनहरा सफ़र.