10 साल पहले डाली गई थी इंस्टाग्राम पर पहली फ़ोटो, वो भी एक अनजान डॉगी की

Sanchita Pathak

इंस्टाग्राम पर रोज़ाना, अनगिनत हैश टैग के साथ लाखों तस्वीरें अपलोड की जाती हैं. ये फ़ोटो शेयरिंग ऐप हर जनरेशन के लोगों के फ़ोन में मिल जाएगा.


ये ऐप इतना अतरंगी है कि इस पर इंसान ही नहीं डॉगीज़ और बिल्लियों की प्रोफ़ाइल्स के भी हज़ारों फ़ोलोअर्स हैं.   

पर क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट क्या थी? 

16 जुलाई 2010 को इंस्टाग्राम फ़ाउंडर Kevin Systrom ने पहली पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में जिस इंसान का पैर है वो Systrom की गर्लफ़्रेंड हैं और ये गोल्डन रिट्रिवर किसका है इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस तस्वीर को Codename पर अपलोड किया गया था. तस्वीर अपलोड करने के लगभग तीन महीने बाद इंस्टाग्राम को पब्लिक किया गया.   

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन