लॉन्च हो गयी है Gazab ऐप, देश की अपनी ग्रुप्स ऐप, देश की अपनी भाषा में

Akanksha Tiwari

हमारे देश में हर तरह के ग्रुप बने हुए हैं. फ्रेंड्स का ग्रुप, कॉलोनी के अंकलों का ग्रुप, चौराहे पर चाय पीने वालों का ग्रुप वगैरह. जब लोग ग्रुप में होते हैं तो बातों-बातों में देश की राजनीति पलट दी जाती है, सचिन को स्ट्रेट ड्राइव सिखा दी जाती है. और तो और माल्या को देश वापिस लाने के तरीके भी बता दिए जाते हैं. 

इन ग्रुप्स के साथ हम देश-दुनिया की बातें करते हैं, संजीदा ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, एक-दूसरे के साथ मीम्स, जोक्स, मज़ेदार फ़ैक्ट्स और तस्वीरें शेयर करते हैं. अगर यही ग्रुप्स आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर मिल जाएं, तो कैसा रहेगा? 

इसी सोच के साथ लॉन्च हो गयी है Gazab ऐप. देश की अपनी ऐप, देश की अपनी भाषा में. यहां आपको मिलेंगे अनगिनत वीडियोज़, मीम्स, फ़ोटोज़, कहानियां और बहुत कुछ.  

Gazab ऐप भारत में, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनी है जिसमें आपको आज़ादी है अपनी बात रखने की और अपना पसंदीदा कॉन्टेंट पोस्ट करने की. 

सैंकड़ो ग्रुप्स में से अपने पसंदीदा ग्रुप्स को चुनिए, उनमें पोस्ट शेयर कीजिये, अपने खुद के ग्रुप्स बनाइये, अपने दोस्तों को उसमें इन्वाइट कीजिये और अपनी एक अलग दुनिया बनाइये. 

लाइट एंड डार्क मोड से आप इस ऐप को आसानी से दिन या रात में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक क्लिक से अपने ग्रुप्स की पोस्ट का लुत्फ़ उठा सकते हैं. अपनी प्रोफाइल से किसी को भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही अपने ग्रुप में फॉलोअर्स को बढ़ता देख किसी सेलेब्रिटी की तरह शो-ऑफ़ कर सकते हैं. 

Gazab पर इंडियन आर्मी, न्यूज़, नरेंद्र मोदी, बकलोली जैसे अनगिनत ग्रुप्स की भरमार है. इन्हें जॉइन कीजिये, पोस्ट क्रिएट कीजिये, चर्चाओं में भाग लीजिये और जब भी मन भर जाए, किसी और ग्रुप को जॉइन कीजिये या खुद का ग्रुप बनाइये. 

ये सारा मज़ा आपको मिलेगा अपने मोबाइल फ़ोन पर. बस Gazab ऐप को डाउनलोड कीजिये और शुरू कीजिये Gazab की बातचीत. 

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन