Google Amazing Tricks: बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना पसंद करता है. कुछ भी जानकारी हासिल करनी हो, मन में किसी चीज़ को लेकर कंफ्यूज़न हो, देश-दुनिया की ख़बरों से वाकिफ़ रहना हो, एंटरटेनमेंट कंटेंट ढूंढ रहे हो वगैरह-वगैरह. कहने का मतलब ये है कि A To Z कोई भी चीज़ हो, लोगों की हर समस्या का समाधान अपने गूगल बाबा (Google) के पास मिल जाता है. गूगल को अगर हम अपनी वो बुरी लत कह लें, जिसके बिना खाना-पानी हज़म नहीं होता, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा.
हालांकि, हम गूगल यूज़ तो रोज़ करते हैं, लेकिन आज भी ऐसी कई फ़नी गूगल ट्रिक्स हैं, जिससे हम अनजान हैं. उन चीज़ों का कोई मकसद नहीं है, पर अगर आप बोर हो रहे हो या कुछ इंट्रेस्टिंग करने का मन है, तो इसका भी इंतज़ाम गूगल बाबा के पास है. चलिए आज आपको उन्हीं ट्रिक्स के बारे में बता देते हैं.
Google Amazing Tricks
1. अटारी ब्रेकआउट
90 के दशक का ‘Atari Breakout’ तो सबको याद होगा. अगर आपको कभी ये बोर्ड गेम खेलने का मौका नहीं मिला, तो कोई बात नहीं अब ये वाला गेम मिस मत करिए. ये गेम गूगल सर्च पर तो अवेलेबल नहीं है. लेकिन आप इसे elgooG पर खेल सकते हैं. बस गूगल पर ‘Atari Breakout’ सर्च करें, फिर elgooG की वेबसाइट खोलें. बस कुछ ही सेकेंड में आपका स्क्रीन एक गेमिंग जोन में तब्दील हो जाएगा. सारी गूगल की तस्वीरें ब्लॉक्स में बदल जाएंगी और इसके बाद आप इस आइकॉनिक गेम का आराम से लुत्फ़ उठा सकते हैं.
2. बैरल रोल
ये भी पढ़ें: कभी सोचा है कि जिस गूगल पर हम आंख मूंद कर भरोसा करते हैं, क्या वो हमेशा सही जानकारी ही देता है?
3. Recursion
Recursion एक इंग्लिश शब्द है, जिसका मतलब होता है किसी चीज़ का रिपीट होना है. इस वर्ड को आपको और बेहतर तरीके से समझाने का ज़िम्मा गूगल ने उठा लिया था. अगर आप गूगल पर ‘Recursion‘ सर्च करेंगे, तो गूगल आपसे कहेगा “Did You Mean Recursion?”. हैरानी की बात ये है कि अगर आप इस पर क्लिक करते हैं, तो फिर से यही पेज वापस से खुल कर आ जाएगा. ये एक ऐसा जाल है, जो आपको बार-बार उसी पेज पर पहुंचा देगा. अगर आपने ये वर्ड सर्च किया, तो इस तरह से आप इसका मीनिंग कभी ज़िंदगी में नहीं भूल पाएंगे.
4. Askew
ये भी गूगल की फ़नी ट्रिक्स में से एक है. अगर आप सर्च बार पर ‘Askew‘ सर्च करते हैं, तो पूरा गूगल का पेज एक तरफ़ झुक जाएगा. आपको लगेगा कि आपके सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है, पर ऐसा नहीं है जनाब. ये समझ लीजिएगा कि गूगल आज मज़ाक के मूड में है. (Google Amazing Tricks)
5. Thanos
6. गूगल ग्रेविटी
हमारी ज़िंदगी में गुरुत्वाकर्षण का एक अहम रोल है. अगर आपको भी गूगल के आइकन को गिरता हुआ देखना है, तो सर्च बार में “Google Gravity” टाइप कीजिए, फिर “I m feeling lucky” बटन पर क्लिक कीजिए. फिर आप जो देखेंगे, उसको देखकर अपनी आंखें मसलते ही रह जाएंगे. इसमें आपको पूरा गूगल का पेज नीचे गिरता हुआ दिखाई देने लगेगा. (Google Amazing Tricks)
7. गूगल स्काई
ये भी पढ़ें: अगर गूगल आपके सर्च का देने लगे ईमानदार जवाब तो बेहोश हो जाएंगे आप, पेश हैं कुछ सवाल-जवाब
8. Google In 1988
कभी आपने सोचा है कि गूगल साल 1988 में कैसा दिखता होगा, जब इसकी ख़ोज हुई थी? सोचना क्या है, ख़ुद ही देख लीजिए. सर्च बार में “Google in 1988” टाइप करें. इसके बाद गूगल आपको उस दौरान की पूरी तस्वीर दिखा देगा. आप देखेंगे कि कैसे सिर्फ़ कुछ वेबसाइट के सर्च रिज़ल्ट्स ही गूगल पर दिखाई देते थे. उनमें से किसी में भी तस्वीर नहीं होती थी. इसके साथ ही आपको 4G या 5G नहीं, बल्कि 1988 की स्पीड के साथ रिज़ल्ट दिखने लगेंगे.
9. Shake It Trick
गूगल पर ‘Shake It Trick‘ सर्च करने से आपकी पूरी स्क्रीन हिलने लगेगी और यूट्यूब की साइट पर एक गाना चलने लगेगा.
10. Blink HTML
अगर आप गूगल पर ‘Blink HTML‘ लिखते हैं, तो सर्च रिज़ल्ट्स में सारे ‘Blink‘ और ‘HTML‘ लिखे हुए शब्द झपकने लगेंगे. आप इसे ख़ुद ट्राई कर के देखिए, ख़ुद को हैरान होने से नहीं रोक पाएंगे,
गूगल को हल्के में ले लिए हो क्या?