वायरलेस चार्जिंग: एक ऐसी तकनीक जिससे हवा में ही चार्ज हो जाता है फ़ोन, मगर कैसे?

Abhay Sinha

तकनीक तेज़ी से बदलती आई है और बदल भी रही है. मसलन, अब तक हम फ़ोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करने के लिए जिस केबल वाले चार्जर का इस्तेमाल कर रहे थे, अब उसकी जगह धीरे-धीरे वायरलेस चार्जर (Wireless charger) ले रहा है. हालांकि, ये कोई नई तकनीक नहीं है. 19वीं शताब्दी में निकोला टेस्ला ने दो सर्किट के बीच मैग्ननेटिक फ़ील्ड बनाकर इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफ़र की थी.

insider

ये भी पढ़ें: आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जर पर बने Symbols का क्या मतलब होता है?

हालांकि, इस तकनीक का अभी तक कोई प्रैक्टिकल इस्तेमाल ज़्यादा नहीं हुआ. मगर अब होने लगा है. आज, स्मार्टफ़ोन में इस तकनीक का काफ़ी इस्तेमाल होने लगा है. ऐसे में ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि वायरलेस चार्जिंग (Wireless charging) कैसे काम करती है और इस तकनीक का क्या हमारे डिवाइस पर कोई बुरा असर पड़ता है?

कैसे काम करता है वायरलेस चार्जर (Wireless charger)?

वायरलेस चार्जिंग बिना केबल के पावर ट्रांसफ़र करने की तकनीक है. ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन की मदद से काम करती है. इसमें पावर ट्रांसफ़र करने के लिए मैग्नीटिक फ़ील्ड का इस्तेमाल होता है. इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक इंडक्‍शन हवा में इलेक्ट्रिक एनर्जी को रिलीज़ करता है, जिससे फ़ोन चार्ज होने लगता है.

scienceabc

दरअसल, इसमें दो तरह की कॉपर कॉइल होती हैं. एक ट्रांसमीटर कॉइल जो आपके चार्जिंग स्टेशन (पैड) में होता है. वहीं, दूसरा रिसीवर कॉइल होता है, जो फ़ोन के अंदर होता है. ये दोनों कॉइल ही एक इलेक्ट्रो मैग्नीटिक फ़ील्ड तैयार करती हैं, जिसके ज़रिए पावर ट्रांसफ़र होती है. इससे फ़ोन की बैटरी चार्ज होने लगती है. 

हमारे डिवाइस पर कोई बुरा असर पड़ता है?

वायरलेस चार्जिंग में बैटरी के चार्जर सायकल पर बुरा असर तो नहीं पड़ता. मगर फ़ोन में परेशानी होती है. मसलन, वायरलेस चार्जिंग के दौरान फ़ोन ज़्यादा गर्म हो जाता है. कुछ फ़ोन तो इसे सह जाते हैं, मगर कुछ ऐसा नहींं कर पाते. हालांकि, इसके कोई ज़्यादा नुक़सान नहीं है. मगर अभी इससे बहुत ज़्यादा फ़ायदा भी नहीं हो रहा, क्योंकि ये तकनीक केबल की तुलना में उतनी सक्षम नहीं है.

hp

केबल चार्जर जितनी जल्दी फ़ोन को चार्ज करते हैं, उतनी तेज़ी से चार्जिंग वायरलेस में नहीं होती. साथ ही, एनर्जी लॉस भी ज़्यादा देखने को मिलता है. जिसके कारण फ़ोन चार्ज होने में देरी तो होती ही है. साथ ही, बिजली भी ज़्यादा ख़र्च होती है. इसके अलावा फ़ोन में इस तकनीक का शामिल करने पर उसकी कीमत भी काफ़ी बढ़ जाती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन