Apple BKC Store Features: कल इंडिया में Apple के पहले स्टोर (Apple BKC) का भव्य उद्घाटन मुंबई में हुआ. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुले इस स्टोर की ओपनिंग खु़द एप्पल के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने की. इस स्टोर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उसमें इस शहर की झलक साफ़ दिखाई दे. (Apple BKC Store Features In Hindi)
इसलिए मुंबई वाले एप्पल स्टोर को काली-पीली टैक्सी की थीम पर बनाया गया है. इस स्टोर को Reliance Jio World Drive मॉल में ओपन किया गया है. इंडिया में बहुत सारे एप्पल स्टोर हैं जहां इनके मोबाइल और एसेसरीज उपलब्ध हैं. तो फिर इस स्टोर में ऐसा क्या ख़ास है जो इसे औरों से अलग बनाती है. चलिए विस्तार से आपको बताते हैं.
Apple BKC India Store Features
ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर Apple के ‘रीटेल स्टोर्स’ और ‘रीसेलर्स’ में क्या फ़र्क़ होता है
1. मोशन सेंसिटिव पावर आउटलेट (Motion Sensitive Power Outlets)
इसकी हर टेबल में मोशन सेंसिटिव पावर आउटलेट लगे हैं जो एक बॉक्स के अंदर छुपे हैं. इन्हें बस आपको स्वाइप करना है जैसे आप अपने फ़ोन का लॉक खोलने के लिए स्वाइप करते हैं और ये दराज खुलकर आपके सामने आ जाएगी. इंडिया के लोगों के लिए ये स्पेशल एक्सपीरियंस होगा. (India’s Apple BKC Store Photos)
ये भी पढ़ें: क्यों इतने महंगे होते हैं Apple Products?
2. जिनियस बार (Genius Bar)
Apple डिवाइस से जुड़ी कोई भी दिक्कत हो को आप पहले ही जिनियस बार सपोर्ट की बुकिंग कर सकते हैं. ये आपकी हर हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर से जुड़ी दिक्कतों को दूर करेंगे. स्टोर के कर्मचारी डिवाइस संबधित फ़ाइल रिकवरी, पासवर्ड, डिवाइस सेटअप जैसी हर समस्या का समाधान करेंगे.
3. एप्पल वॉच साइज़िंग गाइड (Apple Watch Sizing Guide)
बहुत से लोग अपने लिए Apple Watch ख़रीदना चाहते हैं, लेकिन साइज़ की वजह से ढीली या फिर छोटी घड़ी ले आते हैं. ऐसा न हो इसलिए इस स्टोर में एप्पल वॉच साइज़िंग गाइड दी गई है. ये पैक हुई स्ट्रिप्स हैं, जिन्हें आप दिए गए निर्देशों के हिसाब से पहन अपने लिए सही स्मार्ट वाच सेलेक्ट कर सकते हैं.
4. टुडे एट एप्पल (Today At Apple)
Today At Apple एक ख़ास कार्यक्रम है, जो रोज़ कस्टमर्स के लिए होगा. अगर आप डेवलपर हैं या फिर टेक में आपकी दिलचस्पी है तो आप स्टोर पर होने वाले सेशन में भाग ले सकते हैं.
5. कहीं स्पीकर्स नहीं आएंगे नज़र (No Visible Speakers)
इस स्टोर में म्यूज़िक और अनाउंसमेंट के लिए स्पीकर्स तो लगे हैं, लेकिन आवाज़ आ कहां से रही है ये आपको पता नहीं चलेगा. इन्हें स्टोर के इंटीरियर डिज़ाइन में इस तरह से छिपाया गया है कि ये किसी को दिखे नहीं.
6. बिल के लिए नहीं लगानी होगी लाइन (No Billing Queues)
Apple BKC स्टोर में आपको अपना डिवाइस ख़रीदने के बाद बिल के भुगतान के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. यहां स्वयं एक कर्मचारी आपके पास आएगा और पेमेंट से जुड़ी सारे काम निपटाएगा. क्रेडिट, डेबिट कार्ड और UPI से भी पेमेंट की जा सकती है.
7. एसेसरीज के लिए अलग से स्पॉट है (Separate Accessory Zone)
Apple की एसेसरीज का एक बड़ा सा अलग से स्टॉल बनाया गया है. यहां एप्पल से जुड़ी सारी Accessory जैसे AirTags, Charging Cables, AirPods, Adapters, Magsafe Chargers आदि आपको मिल जाएंगी. ऐसा बहुत कम स्टोर में देखने को मिलता है.
8. काफ़ी जहग में बना है (Loads Of Space)
Apple BKC स्टोर भले ही बाहर से दिखने में छोटा दिखे, लेकिन इसके अंदर बहुत स्पेस है. ये स्टोर 20,800 स्क्वेर फ़ीट में फैला हुआ है. इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि स्टोर में हर चीज़ आपके सामने भी हो और स्पेस भी हो लोगों के लिए. नीचे की मंजिल में लोगों के बैठने के लिए बेंच और टेबल भी हैं.
9. सोलर एनर्जी (Solar Energy)
मुंबई का ये एप्पल स्टोर दुनिया के सबसे एनर्जी इफ़िशिएंट एप्पल स्टोर में से एक है. ये पूरा एप्पल स्टोर सोलर एनर्जी से चलेगा. इसमें किसी भी प्रकार के पारंपरिक ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं होगा. ये स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है. Apple BKC स्टोर को देसी टच भी दिया गया है. इसकी छत को हाथ से बनी हुई टिंबर टाइल्स से सजाया गया है. इसकी दीवारों को राजस्थान से लाए गए स्टोन से यूनिक लुक दिया गया है.
10. 20 भाषाएं (20 Languages)
Apple BKC स्टोर में क़रीब 100 कर्मचारी काम करेंगे. वो हिंदी और अंग़्रेजी के अलावा 20 भाषाओं में बात कर सकेंगे. जो हिंदी-इंग्लिश सहित कुल 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे.
तो आप कब जा रहे हैं Apple BKC?