Indian Apple Stores Employees Salary And Qualification: लग्ज़री स्मार्टफ़ोन ब्रैंड एप्पल ने इस महीने भारत में अपने दो नए स्टोर खोले हैं. इसके बाद से ही ये स्टोर चर्चा में हैं. ख़ास बात ये है कि दिल्ली और मुंबई में खुले इन दोनों स्टोर की ओपनिंग के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी मौजूद रहे.
दोनों ही स्टोर्स को इंडिया के बेस्ट मार्केट प्लेस में खोला गया है और इनका किराया भी लाखों में है. तो सोचिए यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी कितनी होगी? आपके मन में भी यही सवाल उठ रहे होंगे, चलिए आपकी इस दुविधा को भी हल किए देते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के पहले Apple Store के 10 शानदार फ़ीचर, जिसका एक्सपीरियंस पहली बार होने वाला है आपको
लाखों का पैकेज
भारत के दोनों Apple Store में लगभग 150-200 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनकी सैलरी भी आम स्टोर्स में काम करने वाले लोगों से अधिक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां काम करने वाले वर्कर को हर महीने 1 लाख रुपये से अधिक सैलरी दी जा रही है. मतलब सभी कर्मचारियों को कम से कम 12 लाख का सालाना पैकेज दिया गया है.
Apple Stores Employees Salary And Qualification
ये भी पढ़ें: मुंबई के बाद दिल्ली में भी खुला Apple Store, महीने का किराया है 40 लाख रुपये, देखिए ये 10 तस्वीरें
क्वालिफ़िकेशन भी है काफ़ी हाई
यही नहीं यहां काम करने वाले कर्मचारियों की क्वालिफ़िकेशन भी काफ़ी हाई है. इनमें से कई कर्मचारियों के पास एमबीए, एमटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीटेक, रोबोटिक्स जैसी डिग्रियां हैं. कुछ तो Cambridge और Griffith University जैसे विदेशी विश्वविद्यालय से पढ़े हुए हैं.
मिलती हैं कई सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल के स्टोर के स्टॉफ़ को हेल्थ इंश्योरेंस, पेड लीव, एजुकेशनल कोर्स के लिए ट्यूशन फीस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही उनको एप्पल प्रोडक्ट ख़रीदने पर भी छूट भी दी जाती है.
कैसे मिलती है नौकरी
यहां नौकरी पाने के लिए आपको बार-बार एप्पल की अधिकारिक वेबसाइट को चेक करना होगा. यहां जब भी जॉब ओपनिंग होगी तो आपको पता चल जाएगा. वहां दिए गए फ़ॉर्म को भर आपको वेट करना होगा इंटरव्यू कॉल के लिए. कई राउंड के इंटरव्यू होने के बाद ही आपका सेलेक्शन स्टोर में काम करने के लिए होगा.
ये आपकी ड्रीम जॉब से मैच खाता है ना?