Jobs at Risk of Being Replaced by AI in Hindi: आज हर किसी की ज़ुबान पर एक ही नाम है Artificial Intelligence, जिसे हिन्दी में ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ कहा जा सकता है. आसान शब्दों में समझें, तो ऐसी टेक्नोलॉजी जो इंसानी इंटेलिजेंस को कॉपी कर सकती है. Terminator से लेकर चिट्ठी तक, इन फ़िल्मी किरदारों के पीछे Artificial Intelligence ही थी. हालांकि, इनमें फ़िक्शन का ज़्यादा वर्क था, लेकिन आज वक़्त आ चुका है कि इस तकनीक ने धीरे-धीरे इंसानों को मशीनों से बदलने का काम शुरू कर दिया है. ये तकनीक अब इंसानों की नौकरियां खाने पर तुली हुई है.
World Economic Forum 2020 में ये अनुमान लगाया गया था कि 2025 तक AI क़रीब 85 million जॉब्स छिन सकता है. वहीं, 56 वर्षीय US-Brazilian शोधकर्ता Ben Goertzel का कहना है कि आने वाले वर्षों में AI क़रीब 80 प्रतिशत इंसानी नौकरियों को खा जाएगा.
ऐसे में ये जानना ज़रूरी हो जाता है उन जॉब्स के बारे में जहां AI तेज़ी से बढ़ रहा है और अगर इन जॉब्स में शामिल लोगों ने अगर ख़ुद को अपडेट नहीं किया, तो AI उन्हें बेरोजगार कर सकता है. तो आइये, क्रमवार जानते हैं 10 Jobs Artificial Intelligence Will Replace in Hindi
Jobs at Risk of Being Replaced by AI in Hindi – वो नौकरियां जिन्हें AI खत्म कर सकता है
1. Media Jobs
Jobs at risk of being replaced by ai in india: अगर आप ख़बरों से अपडेट रहते हैं, तो आपको पता होगा कि Media Industries में धीरे-धीरे AI Anchors जगह बना रहे हैं. कई ऐसी इंडियन मीडिया कंपनी हैं जिन्होंने अपने AI Anchors लॉन्च कर दिए हैं. जैसे Sana (Aaj Tak), Lisa (odisha tv), Soundarya (Power TV, Kannada) व Maya (Big TV). Content Writing में AI की मदद ली जा ही है. Chatgpt जैसे AI chatbot कुछ सेकंड में ही आपको किसी भी विषय पर आर्टिकल या स्क्रिप्ट लिख कर दे सकते हैं.
2. Tech Jobs
Jobs that AI will replace in Hindi: टेक जॉब्स जैसे software developers, web developers, computer programmers, coders और data scientists ये नौकरियां भी AI के आने के बाद ख़तरे में आ गई हैं. कई टेक कंपनियों ने AI की मदद लेना शुरू कर दिया है. अब ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को ही देख लीजिए जिसने कई software engineers की जगह AI को बैठा दिया है.
3. Customer Services
AI-powered chatbots और voice recognition systems कस्टमर इंक्वायरी और सेल्स कॉल्स को बड़ी कुशलता के साथ संभाल सकते हैं. इन टूल्स की मदद से इंसानों की ज़रूरत कम होती जा रही है.
4. Data Entry
Jobs at Risk of Being Replaced by AI in Hindi: डाटा एंटरी और उसे मैनेज करने की प्रक्रिया को AI कम समय लगाकर बड़ी आसानी और कुशलता के साथ कर सकता है. हो सकता है आने वाले समय में डाटा एंट्री से जुड़ी नौकरियां में इंसानी ज़रूरत न रहे.
ये भी देखें: इन 9 AI Images में देखिए दरियादिल सोनू सूद का ‘Joker’ से लेकर ‘Goku’ तक का अवतार
5. Cashiers
Self-checkout kiosks (Outlets में लगे बड़े डिस्प्ले वाले कंप्यूटर जिसके ज़रिये सामान ख़रीदा और पेमेंट कर सकते हैं और automated payment systems ने इंसानों की ज़रूरत को धीरे-धीरे कम करना शुरू कर दिया है.
6. Market Research Analysts
मैसेजिंग, कॉन्टेंट और प्रोडक्ट के डेवलपमेंट में Market Research Analysts एक अहम भूमिका निभाता है, लेकिन ये काम Automated AI and surveys बड़ी आसानी से कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, GrowthBot एक साधारण स्लैक कमांड के साथ आस-पास के व्यवसायों और प्रतिस्पर्धियों पर Market Analysis कर सकता है.
7. Graphic designers
Jobs at Risk of Being Replaced by AI in Hindi: What jobs has AI already replaced in Hindi: Artificial Intelligence के बढ़ते इस्तेमाल से Graphic designers की भी नौकरी ख़तरे में आ गई है, क्योंकि कई ऐसे AI tools आ चुके हैं, जो कम समय जो चाहे वो इमेज जनरेट कर सकते हैं, वो भी कुछ सेकंड में. DALL-E एक इमेज जनरेटर है, जो text-to-image model पर काम करता है और ऐसे कई टूल्स धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं.
8. Manufacturing Workers
Jobs Artificial Intelligence Will Replace in Hindi: इसमें कोई दो राय नहीं कि मैन्युफ़ैक्चरिंग इंडस्ट्रीज़ में मशीनों के इस्तेमाल से धीरे-धीरे इंसानों की ज़रूरत कम हो रही हैं. वहीं, आने वाले समय में AI Manufacturing Workers की नौकरियां खा सकता है. Robot और Automated Assembly Lines बड़ी आसानी और तेज़ी से मैन्युफ़ैक्चरिंग का काम कर सकती हैं.
9. Receptionists
Jobs at Risk of Being Replaced by AI in Hindi: कई multinational corporations अब अपने रिसेप्शन पर रोबोट का उपयोग कर रहे हैं. यहां तक कि कॉल्स को भी अब AI द्वारा मैनेज किया जा रहा है. कई रेस्तरां में टेबल बुक करते समय आप किसी व्यक्ति से बात करने के बजाय ऑनलाइन शेड्यूलिंग सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ChatGPT ने ‘आदिपुरुष’ के कलाकारों के ऑप्शन देते हुए बताया, किसे बनाना चाहिए था राम और किसे रावण
10. Proofreaders and Translators
Jobs Artificial Intelligence Will Replace in Hindi: AI के आ जाने के बाद Proofreaders and Translators की जॉब भी ख़तरे में आ चुकी है, हो सकता है कि आने वाले समय में इन दो जॉब्स में इंसानों की ज़रूरत हो ही न. आपको इंटरनेट पर कई AI-powered tools मिल जाएंगे, जो ये दोनों काम बड़े आसानी और कम समय में कर सकते हैं.