रोटी, कपड़ा और मकान वाली लिस्ट में Amendment कर के अब फ़ोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया को जोड़ दिया जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. 9 to 5 वाली प्रोफ़ेशनल लाइफ़ हो या बाक़ी बची 5 to 9 वाली पर्सनल लाइफ़, सब मिला कर 24X7 अगर कोई हमारी ज़िंदगी का सही में हमसफ़र बन गया है तो वो है Internet.
इस Power Backup enabled Wi-Fi Router के कई और फ़ायदे भी हैं. ये बाक़ी किसी Wireless Network से Interfere नहीं करता है और Gaming Consoles या फिर Digital media Players जैसे हर तरह के Devices के साथ Compatible भी है. Network Monitoring फ़ीचर से ये Router किसी भी ग्लिच को पहले से भांप लेता है और ऑटोमैटिकली उसको ठीक करने की Service Request भेज देता है. इस वीडियो में देखिये कैसे Airtel यूज़र्स बिना रुके, इस High Speed Internet को Enjoy कर रहे हैं.
Airtel Xstream Fiber के नए फ़ीचर Secure Internet से कनेक्टेड हर डिवाइस पर आप कुछ कॉन्टेंट कैटेगरीज़ को अपने हिसाब से ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए Airtel आपको अलग-अलग मोड्स देता है – Child Safe, Study और Work. आप अपनी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, कौन-सा Content दिखे और कौन-सा Block हो जाये, ये सीधा अपने Airtel Thanks App से मैनेज कर सकते हैं.
अब एक साथ कई लोग भी हों तो बेफ़िक्र हो कर, जी भर कर Airtel के साथ Internet यूज़ करिये क्योंकि #KoiLoadNahi