90s और 2000 की शुरुआत के वो 8 फ़ोन जिनको आज भी लोग इनके अनोखे डिज़ाइन के लिए याद करते हैं

Vidushi

Old Phones With Weird Designs: वो समय याद है जब 21वीं सदी की शुरुआत ही हुई थी और स्मार्टफ़ोन नए-नए मार्केट में आए थे? अगर आप 90s के हैं, तो आपने कीपैड वाले फ़ोन, उनकी अजीबो-ग़रीब कूल लगने वाली डिज़ाइंस और उनके ट्रांसफ़ॉर्मेशन से लेकर सब कुछ देखा होगा. उस टाइम के फ़ोन के डिज़ाइंस को याद करो, तो नास्टैल्जिया के साथ ही हंसी भी छूट जाती है. आप मानो या न मानो बहुत से लोग ऐसे भी होंगे, जो कहीं न कहीं अपने मन में उस दौरान कुछ फ़ोन के अजीब डिज़ाइंस की वजह से उसे ख़रीद कर रौला दिखाना चाहते थे.

चलिए आपको लेट 90s और 2000 के शुरुआती दशक के कुछ ऐसे ही फ़ोन (Old Phones With Weird Designs) के बारे में बता देते हैं, जो अपने अजीबो-ग़रीब डिज़ाइंस की वजह से ख़ूब पॉपुलर हुए थे.  

Old Phones With Weird Designs

1. मोटोरोला StarTac Rainbow

ये फ़ोन 1990s में भारत में लॉन्च हुआ था, जो कि हमारी लिस्ट में सबसे पुराना है. ये एक 2G फ़ोन था, जिसमें 4×15 कैरेक्टर रेज़ोल्यूशन का मोनोक्रोम ग्राफ़िक डिस्प्ले था. ये पहला ऐसा फ़ोन था, जिसने मार्केट में फ़्लिप स्टाइल कॉन्सेप्ट का इंट्रोडक्शन दिया था. इसकी कूल डिज़ाइन की वजह से हम सब इसे ख़रीदना चाहते थे. 

cnet

 2. नोकिया 7280

जब ये फ़ोन मार्केट में आया था, तब इसे ‘लिपस्टिक’ कहा जाता था.  इसका डिज़ाइन लिपस्टिक की तरह था और ये फ़ोन देखने में बड़ा ट्रेंडी लगता था. उस दौर का तो ये फै़शन आइकॉन बन गया था. इसमें एक स्क्रीन थी, जो मिरर के रूप में भी काम करती थी. इसमें नंबरलेस डायल पैड भी था. (Old Phones With Weird Designs)

amazon

ये भी पढ़ें: वो 8 पॉपुलर गैजेट्स, जिनके करियर को बर्बाद करने का क्रेडिट स्मार्टफ़ोन को जाता है

3. नोकिया N93

इस फ़ोन को साल 2006 में लॉन्च किया गया था. ये डिवाइस वीडियो कैप्चर के लिहाज़ से बनी थी. इसमें 2.4-इंच 262k कलर की QVGA डिस्प्ले, कार्ल ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और 30 फ़्रेम प्रति सेकेंड पर फुटेज कैप्चर करने की क्षमता भी थी. रिलीज़ के समय ये Nokia का सबसे एडवांस कैमरा फ़ोन था.

youtube

4. सैमसंग P300

अगर आप आज इस फ़ोन को देख लेंगे, तो आपको लगेगा कि ये पुराने ज़माने का कैलकुलेटर है. इसकी डिज़ाइन कैलकुलेटर से काफ़ी मेल खाती थी. लेकिन 2005 में जब ये लॉन्च हुआ था, तो इसने मार्केट में काफ़ी बज़ बना दिया था. (Old Phones With Weird Designs)  

pinterest

5. C91 Golden Buddha Phone

साल 2009 में C91 Golden Buddha Phone मार्केट में आया. इसमें लग्ज़री गोल्ड डिज़ाइन थी. इसके साथ इसमें बौद्ध शैली एक स्वास्तिक के चारों ओर केंद्रित थी, जो देवत्व और आध्यात्मिकता के प्रतीक के रूप में थी. अपने अजीब लुक्स के बावजूद, इस फ़ोन की सेल काफ़ी हाई थी. इसमें 2 इंच का स्क्रीन, 1.3 मेगापिक्सल कैमरा और डुअल सिम का सपोर्ट था.

pocket-lint

6. Haier P7

साल 2004 में लॉन्च हुआ ये फ़ोन बिल्कुल कैंडी बार की तरह लगता था. इसका काफ़ी छोटा और पतला स्क्रीन था, जो 64 x 128 पिक्सल का था. इसके साथ ही इसमें 0.3 मेगापिक्सल कैमरा था. एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 6 दिनों तक चल सकती थी. 

laughingcolours

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं iPhone को शानदार बनाने वाले ये 10 फ़ीचर्स एंड्रॉइड से चुराए गए हैं?

7. Virgin Mobile Lobster

साल 2006 में लॉन्च हुआ Virgin Mobile Lobster एक टेलीविज़न फ़ोन था, जिसमें हम टीवी भी देख सकते हैं. भले ही ये बात आज हमारे लिए कॉमन है, लेकिन उस टाइम पर लोगों के लिए ये किसी जादू से कम नहीं था. लॉबस्टर में एक डीएबी डिजिटल ट्यूनर और चलते-फिरते टेलीविजन देखने की क्षमता थी. 

techradar

8. मोटोरोला फ़्लिपआउट

ये प्रॉपर QWERTY की-पैड वाला फ़ोन था, जिसकी चौकौर डिज़ाइन थी और फ़्लिप आउट स्क्रीन थी. ये काफ़ी सस्ता फ़ोन था, लेकिन लोग इसकी डिज़ाइन की तरफ़ काफ़ी आकर्षित थे. इस वजह से उस दौरान इसकी पॉपुलैरिटी लिमिटलेस थी. 

pocket-lint

आपका फ़ेवरेट फ़ोन कौन सा था? 

आपको ये भी पसंद आएगा
दफनाने और जलाने के अलावा ये हैं दुनियाभर में अंतिम संस्कार से जुड़ी 15 अजीबो-ग़रीब रस्में
किंग चार्ल्स की वो 10 Weird Royal Habits, जिसे सुनने के बाद तौबा-तौबा करोगे
भारत का एक ऐसा गांव, जहां कपड़े नहीं पहनती महिलाएं, जानिए क्यों सदियों से चल रही है ये परंपरा
ये हैं विश्व की वो 6 सबसे Populated Buildings, जहां मधुमक्खियों की तरह रहते हैं लोग
गुजरात के वो 3 गांव जहां दूल्हा अपनी ही शादी में नहीं जाता, बहुत ही अनोखी है ये परंपरा
कहीं जूते में पीते हैं शराब तो कहीं Cheers करना ग़ुनाह, ये हैं शराब से जुड़े 10 रीति-रिवाज़