PG Bugatti Bicycle : Bugatti दुनिया की बेस्ट ऑटोमोबाइल्स कंपनी में से एक हैं. इसके द्वारा बनाई और डिज़ाइन की गई कार्स लग्ज़री होने के साथ ही फ़ास्ट भी होती हैं. वर्ल्ड की फ़ास्टेस्ट और एक्सपेंसिव कार्स बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में इसका नाम भी शामिल है.
पर क्या आप जानते हैं ये कार ही नहीं लग्ज़री साइकिल भी बनाने में माहिर है. इसने एक बार साइकिल भी बनाई थी. वो भी दुनिया की सबसे महंगी साइकिल. इसकी क़ीमत इतनी थी कि उसमें कोई भी इंडियन ब्रैंड की अच्छी ख़ासी कार आ जाए. आज के हिसाब से इस बाइक की क़ीमत 32 लाख रुपये थी.
बुगाटी की ये बाइक इतनी महंगी क्यों थी और क्या थी इसकी ख़ासियत चलिए वो भी जान लेते हैं…
ये भी पढ़ें: देसी जुगाड़ से इस शख़्स ने बनाई ऐसी किट, जो 20 मिनट में किसी भी साइकिल को बना देती है इलेक्ट्रिक वाहन
PG Bugatti Cycle
इस साइकिल का नाम था PG Bugatti Bike. इसे बुगाटी ने ख़ासतौर पर जर्मन प्रीमियम साइकिल मेकर्स PG के साथ मिलकर बनाया था. 2017 के Geneva International Motor Show में इसे लॉन्च किया गया.
ये बाइक उस वक़्त की सबसे फ़ास्टेस्ट कार Chiron से इंस्पायर्ड थी. इसे ख़ासतौर पर उसके स्टाइल से मैच करते हुए डिज़ाइन किया गया था. तब इसकी क़ीमत USD 39,000 थी यानी आज के हिसाब से लगभग 32 लाख रुपये.
क्या था इस साइकिल में ख़ास
इस साइकिल का ब्रैंडेडे होने के साथ ही ऐसे कई फ़ीचर्स थे जो इसे ख़ास बनाते थे. असल में ये साइकिल साइंस और आर्ट का उत्कृष्ट नमूना थी. ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक थी इस तरह की सिर्फ़ 667 साइकिल बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: देख लीजिए दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें, जिनका दर्शन हो जाना ही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है
इसको ऐसे मटेरियल से बनाया गया था जिसे NASA और बड़ी विमान बनाने वाली कंपनियां विमान बनाने में करती हैं. साइकिल को 95 प्रतिशत अधिक स्ट्रेंथ वाले कार्बन फाइबर से बनाया गया था. इसका वज़न केवल 5 किलोग्राम था. इसलिए ये दुनिया की सबसे हल्की साइकिल भी बन गई थी.
बाइक के स्पेशल फ़ीचर
पीजी बुगाटी बाइक में एक फ़िक्स्ड-गियर बेल्ट ड्राइव, एक वर्टिकल शॉक-एब्जॉर्बिंग बार और एक आलीशान लेदर सीट थी. ये सिंगल सिटर, सिंगल व्हील ब्रेक, सिंगल स्पीड और बेल्ट ड्रिवन साइकिल थी. इसका फ़्रेम Formula One कार्स बनाने वाले वर्कर्स ने बनाया था.
इसे शायद अरबतियों के लिए ही बनाया गया था.