तेज़ी से बढ़ते यूज़र्स के कारण Signal App हुआ डाउन, लोग नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज

J P Gupta

व्हॉट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चिंतित लोगों ने तेज़ी से Signal App डाउनलोड की. इससे व्हॉट्सएप्प और फ़ेसबुक थोड़े परेशान हो गए. क्योंकि लोग उन्हें छोड़ इस नए प्लेटफ़ॉर्म पर जा रहे थे. लेकिन एक साथ इतने सारे यूज़र्स आ जाने से App पर लोड बढ़ गया और वो डाउन हो गया. 

bbc

Signal App के डाउन होने से दुनियाभर के यूज़र्स परेशान हैं. वो अपने दोस्तों को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. Signal ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. Signal ने लिखा कि उन्हें तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जल्द से जल्द ये समस्या दूर हो जाएगी.

माना जा रहा है कि नए यूज़र्स की संख्या तेज़ी से बढ़ने के चलते App डाउन हो गया है. WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के बाद लोग इसकी ओर मुड़े हैं. ये भी एक इंस्टेंट मैसेजिंग App है. ये यूज़र्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने की गारंटी देने की बात करता है. 

signal

Signal के यूं डाउन होने से कुछ यूज़र्स परेशान हैं तो कुछ इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं. क्योंकि इसके डाउन होने का मतलब है कि बहुत से लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं.

जैसे ही ये App ठीक से काम करने लगेगा सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इसकी जानकारी Signal ने देने की बात कही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन