जानिए भारत की इन 8 स्मार्टफ़ोन कंपनीज़ के पहले और लेटेस्ट मॉडल में कितना अंतर आ गया है

Vidushi

Then and Now Smartphone : भारत में दूरसंचार (Telecommunications) ने 1995 से अब तक काफ़ी लंबा सफ़र तय किया है. आज वायरलेस मोबाइल फ़ोन टेलीफ़ोन मार्केट में करीब 450 मिलियन लोग यूज़ करते हैं. इनमें से आधे से ज़्यादा लोगों के फ़ोन में इंटरनेट की सुविधा है. आज के समय में काफ़ी मोबाइल कंपनीज़ ने मार्केट में क़दम रख लिया है. वो आए दिन नए-नए स्मार्टफ़ोन यूज़र्स के लिए मार्केट में लॉन्च कर रही हैं, जोकि आधुनिक फ़ीचर्स से लैस हैं. पर क्या आपको याद है कि इन पॉपुलर कंपनीज़ का लॉन्च किया गया पहला स्मार्टफ़ोन कैसा दिखता था?

आज हम आपको कुछ कंपनीज़ के पहले स्मार्टफ़ोन और लेटेस्ट फ़ोन की तस्वीरें दिखाएंगे, जो बताती हैं कि आधुनिकता में हम कितना लंबा सफ़र तय कर चुके हैं.

Then and Now Smartphone

1. सैमसंग

सैमसंग ने अपना पहला फ़ोन भारत सैमसंग SGH-100 भारत में 2004 में लॉन्च किया था. इसकी बिक्री उस दौरान धड़ल्ले से हुई थी. हाल ही में, 26 अगस्त 2022 को सैमसंग ने अपना लेटेस्ट मॉडल सैमसंग गैलेक्सी फ़्लिप 4 लॉन्च किया है. ये फ़ोन फोल्ड हो सकता है और इसमें कई हाई-टेक फ़ीचर्स हैं.

digitaltrends

ये भी पढ़ें: हर महिला के स्मार्टफ़ोन में ज़रूर होने चाहिए ये 5 एडवांस मोबाइल Apps, जो उनको सुरक्षित फ़ील करवाएंगे

2. एप्पल

एप्पल ने अपना स्मार्टफ़ोन 29 जून 2007 को रिलीज़ किया था. इस फ़ोन ने उस दौरान स्मार्टफ़ोन वर्ल्ड में क्रांति ला दी थी. हाल ही में, एप्पल ने अपनी iphone 14 की सीरीज़ लॉन्च की है, जिसके फ़ीचर्स काफ़ी धमाकेदार हैं.

theverge

3. नोकिया 

नोकिया का नाम 1987 में नोकिया-मोबिरा था. उसी दौरान इसने अपना पहला फ़ोन मोबिरा-सिटीमैन 900 लॉन्च किया था. ये पहले हाथ में पकड़ने वाले सेल फ़ोन में से एक था. कंपनी ने फ़रवरी 2022 में नोकिया C21 प्लस मॉडल लॉन्च किया था. आप ख़ुद ही देख सकते हैं कि इन दोनों फ़ोन में कितना अंतर है.

expertreviews

4. रिलायंस 

रिलायंस ने अपना पहला CDMA फ़ोन 2002 में लॉन्च किया था. इसमें सिंगल सिम हुआ करता था और कैलकुलेटर, फ़ोन बुक जैसी सुविधाएं थीं. रिलायंस ने हाल ही में अपने कम कीमत के स्मार्टफ़ोन रिलायंस जियो फ़ोन नेक्स्ट निकाले हैं. इसमें वो सभी सुविधाएं हैं, जो एक स्मार्टफ़ोन में होनी चाहिए. 

amazon

5. वन प्लस

वन प्लस ने अपना पहला मॉडल वन प्लस वन साल 2014 में लॉन्च किया था. इसमें 3 GB RAM, 16 GB स्टोरेज और 13 MP और 5 MP का डुअल कैमरा था. 14 सितंबर 2022 को वन प्लस के मॉडल वन प्लस 10Rका प्राइम ब्लू एडिशन लॉन्च हुआ है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

mysmartprice

6. LG

LG का पहला फ़ोन LG KE850 प्राडा जनवरी 2007 में लॉन्च हुआ था, जोकि अब बंद कर दिया गया है. इसमें 2 MP का कैमरा भी दिया गया था. कंपनी ने LGQ72 फ़रवरी 2022 में लॉन्च किया था, जिसमें काफ़ी हाई-क्वालिटी फ़ीचर्स हैं.

phonesdata

7. Realme

Realme का पहला फ़ोन Oppo-Realme 1 भारत में 2018 में लॉन्च हुआ था. इसने अपने धांसू फ़ीचर्स से आते ही धमाल मचा दिया था. कंपनी ने अपना लेटेस्ट फ़ोन Realme GT Neo 3T हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी सेल 23 सितंबर से शुरू होगी.

techadvisor

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि क्यों जल्दी ख़राब हो जाती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी?

8. वीवो

वीवो ने अपना पहला फ़ोन Y51 2016 में लॉन्च हुआ था. हाल ही में, वीवो V25 लॉन्च हुआ है, जिसमें आकर्षक फ़ीचर्स हैं.

telecomtalk

इन सभी फ़ोन में तेज़ी से बदलाव आए हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए ओडिशा के ‘फुंसुक वांगड़ू’ अनिल प्रधान से जो गांव के बच्चों को दे रहे हैं टेक्नॉलजी का ज्ञान
ChatGPT ने इन 5 साधारण Ingredients से बनाई भारत की 6 पॉपुलर डिश, देखिये AI का कमाल
Budget 2023: ChatGPT से हमने पूछे बजट पर ये 8 सवाल, AI ने शुद्ध हिंदी में दिए ये जवाब
कभी सोचा है कि iPhone में ‘i’ का मतलब क्या होता है? अगर नहीं मालूम तो जान लो
दुबई में खुला दुनिया का First Supermodel Robot Cafe, जहां रोबोट सुपरमॉडल परोसेगी खाना
ये हैं 6 सबसे महंगी एप्स, जिनको प्ले स्टोर से ख़रीदने से पहले आपको सौ बार सोचना पड़ेगा