13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं

Kratika Nigam

बदलते दौर के साथ टेक्नॉलजी में भी काफ़ी बदलाव आया है. इन बदलावों से हमारे रोज़मर्रा के छोटे-छोटे कामों में भी आसानी आई है. जिन कामों में ज़्यादा टाइम लगता है उनमें टाइम की बचत होने लगी है. साथ ही, काफ़ी आराम भी हो गई है. वैसे बड़े लोग कहते हैं न कि हर काम के लिए कुछ न कुछ गैजेट आ गया है जिसने तुम लोगों को आलसी बना दिया है. बात आलस की नहीं है बात है टाइम सेविंग की क्योंकि टाइम ही तो नहीं है. इसलिए आज आपको कुछ ऐसे Innovative Products के बारे में बताएंगे जो आपके काम को आसान करने के साथ-साथ आपके शरीर को आराम भी देंगे.

Image Source: imgix

ये रहे वो प्रोडक्ट, जो आपके बजट में हैं और इनसे आपकी जेब पर असर नहीं पड़ेगा:

ये भी पढ़ें: किचन के लिये ये 12 चीज़ें उन्हें ज़रूर ख़रीद लेनी चाहिये, जिन्हें खाना पसंद है पर पकाना नहीं

1. Pillow Holder For Tablets

बेड टाइम में टैब को हाथ में पकड़ कर ज़्यादा देर कुछ देखना बड़ा मुश्किल होता है. इसलिए ये टैबलेट होल्डर आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें टैब को रखिये और घंटों तक बिना किसी परेशानी के जो देखना है देखिये. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: flixcart

2. Self-Stirring Mug

ट्रेवलिंग के दौरान कॉफ़ी पीने का मन है या दूध में चीनी मिलाकर पीने का मन है तो फिर आपको ये मग ज़रूर लेना चाहिए. साथ ही ये बार-बार किचन में जाने की मशक़्क़त को भी कम कर देगा. ये एक बैटरी से चलने वाला मग है, जिसे आसानी से On/Off किया जा सकता है. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: feloms

3. Self Heating Butter Knife

फ़्रिज में रखे बटर को तुरंत निकालकर ब्रेड में लगाने पर वो अच्छे से लगता नहीं है. इससे ब्रेकफ़ास्ट का मज़ा ख़राब हो जाता है आपकी इस समस्या का समाधान है Self Heating Butter Knife जो ठंडे मक्खन को तुरंत पिछला देगा और ब्रेड में भी अच्छे से लग जाएगा. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: trendhunterstatic

4. Cable Drop Clip

अगर आपके मोबाइल चार्जर, लैपटॉप चार्जर के तार या अन्य कोई केबल उलझी रहती है तो इस क्लिप के ज़रिये उन्हें सुलझा हुआ रख सकते हैं. इससे आपको काम करने में बार-बार परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: containerstore

5. Bag Re-sealer

चिप्स के पैकेट या किसी अन्य प्लास्टिक बैग को फिर से सील करने के लिए ये री-सीलर कमाल का है. इससे चिप्स हो या कोई अन्य चीज़ न ख़राब होगी और न ही मुलायम पड़ेगी. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: media-amazon

6. Thumb Hole Book Page Holder

अगर आप बुक पढ़़ने के शौक़ीन हैं तो फिर आपको ये बुक पेज होल्डर ज़रूर लेना चाहिए क्योंकि किसी भी मोटी बुक को ज़्यादा देर तक उंगलियों की मदद से खुला रखना आसान नहीं होता है. मगर इस होल्डर के ज़रिये ये आसान हो सकता है. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: media-amazon

7. Soap Tablet

कार, ​​ट्रेन या फ़्लाइट में रोज़ाना इस्तेमाल करने वाला साबुन ले जाना न तो अच्छा लगता है और न ही आसान होता है. एक बार हाथ धोने के बाद उसे गीला ही बैग में रखना गंदी सी फ़ीलिंग देता है. ऐसे में ये सोप टैबलेट्स आपके बड़ा काम आएंगी. फटाफट इसे आप यहां से ख़रीदें.

Image Source: dreams6

8. Bathroom Mirror Wiper

बाथरूम के शीशे को साफ़ करने के लिए अखबार का नहीं, बल्कि इस मिरर वाइपर का इस्तेमाल करें. शीशा एक दम चमक जाएगा. ये कार के विंडशील्ड वाइपर की तरह ही होता है. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: uk

9. Onion Holder

इस Onion Holder से आपके आंसू न आने की कोई गारंटी नहीं हैं मगर ये आपके काम को आसान ज़रूर कर देगा. कभी-कभी पतले-पतले प्याज़ काटने की ज़रूरत पड़ती है ऐसे में इस होल्डर से एकक समान पतले-पतले प्याज़ काटे जा सकते हैं. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: ubuy

10. Reusable Candle Holder

इस मोमबत्ती होल्डर के साथ अपनी जली हुई मोमबत्ती को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बार जब मोमबत्ती होल्डर में मोम भर जाएगा तो आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. कमाल की चीज़, है ना? इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: boredpanda

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 नेचुरल प्रोडक्ट्स जिनकी मदद से आप अपने घर और किचन को चमका सकते हैं

11. Pizza Scissors

पिज़्ज़ा के स्लाइस करने के लिए ये Pizza Scissors कमाल का गैजेट है, जो आपके किचन में ज़रूर होना चाहिए. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: spoonacular

12. Sofa Arm Tray

सोफा आर्म ट्रे पर आप काम करते हुए अपने कॉफ़ी या चाय के मग को रख सकते हैं जो आपके लैपटॉप पर बिलकुल नहीं गिरेगा. इसके अलावा, हाउस पार्टी के दौरान ड्रिंक के गिलास को भी सावधानी से रका जा सकता है जिससे आपका सोफ़ा बिल्कुल गंदा नहीं होगा. ये सोफ़ा आर्म ट्रे आपके हाथों को भी रेस्ट देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: etsystatic

13. Toothpaste Tube Squeezer

इस टूथपेस्ट ट्यूब स्क्वीज़र के साथ अपने टूथपेस्ट को आसानी से निकाल सकते हैं क्योंकि जब टूथपेस्ट ख़त्म होने लगता है तो उसे हाथों से निकालना मुश्किल होता है. इसके लिए, मम्मी बेलन या किसी भारी चीज़ का इस्तेमाल करती हैं तो अब ये सब हटाओ और Toothpaste Tube Squeezer घर लाओ. इसे आप यहां ख़रीद सकते हैं.

Image Source: etsystatic

है न, कमाल के प्रोडक्ट तो फटाफट ख़रीद लो या अपने दोस्तों को उनके बर्थ डे पर भी गिफ़्ट दे सकते हो. दुआएं ही देंगे!

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन
AI और ChatGPT के साथ भी ख़ुराफ़ाती चरम पर है, किसी ने रचाई शादी तो कोई करा रहा होमवर्क