iPhone 12 किस देश में सस्ता और कहां महंगा मिल रहा है, यहां देख लो पूरी लिस्ट

J P Gupta

टेक की दुनिया में इन दिनों iPhone 12 की चर्चा हो रही है. भारत में आईफ़ोन 12 प्रो और आईफ़ोन 12 के प्री-ऑर्डर 23 अक्टूबर से शुरू होंगे. इसके लिए अभी से लोग सेल पर नज़रें गड़ाए बैठे हैं. ये पहली बार है जब एप्पल का कोई फ़ोन भारत समेत पूरी दुनिया में एक साथ लॉन्च हुआ है. लेकिन यहां एक बात जो नोटिस करने वाली है वो ये है कि दूसरे देशों की तुलना में भारत में iPhone 12 की क़ीमत कहीं अधिक है. 

Apple की अलग-अलग देशों की वेबसाइट से इस बात का पता चला है. भारत की तुलना में कई देशों में iPhone 12 के अलग-अलग मॉडल्स की क़ीमत कहीं कम है. यूएसए, हॉन्ग-कॉन्ग, जापान और यूएई में iPhone 12 सीरीज़ भारत के मुक़ाबले सस्ती है.  

phonearena

यूएसए में iPhone 12 को आप 943 डॉलर (क़रीब 69,150 रुपये) में ख़रीद सकते हैं. जापान में iPhone 12 की क़ीमत 947 डॉलर (लगभग 69,500 रुपये) है और iPhone 12 Pro को आप क़रीब 81,700 रुपये में ख़रीद सकते हैं. 

appleinsider

बात करें भारत की तो आप iPhone 12 Mini (64GB) को 69, 900 रुपये में ख़रीद सकेंगे. वहीं  iPhone 12 Pro Max (128GB) के लिए आपको यहां 1,29,900 रुपये देने होंगे. भारत में आईफ़ोन के महंगे होने की वजह इस पर लगने वाला टैक्स है.

gizmochina

दरअसल, भारत में आईफ़ोन पर 15 से 28 फ़ीसदी कस्टम ड्यूटी लगती है और अब GST भी बढ़ गया है. इसके अलावा एप्पल जिन देशों में आईफ़ोन का निर्माण करती है वहां ये सस्ते मिलते हैं. 

indianexpress

भारत के बाद सबसे महंगे आईफ़ोन फ़्रांस में मिल रहे हैं. यहां iPhone 12 आपको क़रीब 82,600 रुपये में और iPhone 12 Pro लगभग 99,800 रुपये में मिल जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन