मच्छरों का ख़ात्मा करने के लिए जो रैकेट का यूज़ करते हो, जानना चाहते हो वो किसके दिमाग़ की उपज है?

Kratika Nigam

आजकल गंदगी हर शहर में इतनी ज़्यादा अपने हाथ-पैर पसार चुकी है कि हर जगह मच्छर ही मच्छर देखने को मिल रहे हैं. ये मच्छर इतने ढीट हो गए हैं कि इन पर कॉइल का असर ही होना बंद हो गया है. इन्हें किसी भी चीज़ से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. मगर ख़ुद को शाणा समझने वाले इन मच्छरों से भी बड़े एक शाणे ने इन्हें मौत के घाट उतारने का इतना पुख्ता बंदोबस्त किया, जो आप सबका फ़ेवरेट बन गया, वो है मच्छर मारने वाला रैकेट.

oregonlive

ये भी पढ़ें: जानते हो ट्रैक्टर के अगले और पिछले टायर छोटे-बड़े क्यों होते हैं? ये है असल वजह

हालांकि हम सबको पता है कि ऐसी चीज़ें चीन की ही देन होती है, लेकिन क्या आपको इसके पीछे छुपे नाम के बारे में पता है कि किसने इतना तोड़ू इंतज़ाम निकाला. अगर नहीं पता है तो अभी बता देते हैं, वो हैं त्सो आई शिह (Tsao-I Shih). इन्होंने ही इस बैडमिंटन जैसे दिखने वाले रैकेट को बनाया है. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, त्सो ने इस रैकेट को 1996 में बनाया और पेटेंट कराया था. 

dreamstime

Tsao को ताइवान के ताइपेई के रहने वाले हैं. इनके नाम पर कुछ और पेटेंट हैं. इन्होंने जो मच्छर मारने वाला रैकेट बनाया है इसमें दो जाल हैं, जिसमें मच्छर फंसने के बाद मरता ज़रूर है. मच्छर जब मरता है तो चट-चट की आवाज़ आती है. वैसे तो किसी को मारना अच्छा नहीं होता है, लेकिन मच्छर को मारना कोई ग़लत काम नहीं है. इस रैकेट में 500 से 1500 वोल्ट का वोल्टेज होता है.

ये भी पढ़ें: कैलकुलेटर में MS, MR, MC, M+ और M- बटन तो देखे ही होंगे, ये क्या काम करते हैं जानते हैं आप?

almanac

एक बात का ध्यान रखें इन रैकेट को छोटे बच्चों से दूर रखें क्योंकि इससे निकलने वाला करंट बच्चों के लिए ख़तरनाक हो सकता है यहां तक कि बड़ों को भी बचना चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन