क्या आपने कभी सोचा कि SIM Cards कोने से कटे हुए क्यों होते हैं?

Abhay Sinha

आज करोडों लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, एक-दूसरे से बात करने के लिए किसी ने किसी कंपनी के सिम कार्ड (SIM Cards) का भी यूज़ करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके सिम कार्ड का कोना एक तरफ़ से कटा हुआ क्यों होता है? 

youtube

शायद ही आपने कभी इस बारे में सोचा हो, अग़र ख़्याल आया भी होगा तो आप इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ पाए होंगे. मग़र आज हम आपको सिम कार्ड के इस यूनिक डिज़ाइन के पीछे की वजह बताने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जर पर बने Symbols का क्या मतलब होता है?

दरअसल, शुरुआती दौर में जो फ़ोन मार्केट में आए थे, उनमें से सिम कार्ड निकालना मुमकिन नहीं था. इसका मतलब है कि आपने जिस ऑपरेटर का फ़ोन एक बार ले लिया, उसी का इस्तेमाल आपको हमेशा करना पड़ता था. 

virtualcybercop

मग़र आगे चलकर तकनीक में बदलाव हुआ और ऐसे मोबाइल फ़ोन भी मार्केट में आ गए, जिनमें से सिम को बाहर निकाला जा सकता था. लेकिन उस वक़्त सिम कार्ड का कोना कटा हुआ नहीं होता था. उस वक़्त लोगों के लिए सिम कार्ड यूज़ करना काफ़ी नया था. ऐसे में बहुत से ग्राहक ठीक से सिम को मोबाइल में लगा ही नहीं पाते थे. उन्हें समझ नहीं आता था कि सिम को किस तरफ़ से फ़ोन में डालना है.

आगे चलकर ये समस्या काफ़ी बढ़ गई. बहुत से ग्राहक इस तरह की शिकायत करने लगे. ऐसे में कंपनियों ने सिम के डिज़ाइन में चेंज करने का सोचा, ताकि लोग आसानी से सिम को मोबाइल में इनसर्ट कर सकें. 

mosalsalatpro

इस समस्या से निजात पाने के लिए कंपनियों ने सिम कार्ड के कोने को एक तरफ़ से काट दिया. मोबाइल में जहां सिम लगता है, उस जगह पर भी ये कट का निशान बना रहता था, जिससे लोग अब आसानी से सिम को मोबाइल में डालने लगे. उस वक़्त से ही ये कट मार्क मोबाइल फ़ोन में सिम कार्ड के उचित स्थान के लिए एक गाइड के रूप में काम करता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन