इस खूबसूरत सेल्फी के क्या कहने, दिलखुश आसमान संग पूरा अमेरिका इस आदमी का पायदान बन गया है

Pratyush

‘आज मैं ऊपर, आसमान नीचे’ शायद यही गाना गा रहा होगा ये आदमी जिसके कदमों पर सच में आसमान बिछा है. इस 360 डिग्री की खूबसूरत तस्वीर में मानो पूरा शहर कैद हो.

इस खूबसूरती को ब्रिटिश पर्यटक ने अमेरिका की ‘The Empire State Building’ से कैद किया है. ये 1,250 फीट की इमारत दुनिया की 16वीं सबसे ऊंची इमारत है. इस शॉट को Vertigo-Inducing शॉट कहते हैं और ये 360 डिग्री कैमरे से लिया गया है. ऊंचाइयों से तस्वीर काफी ली गई हैं, लेकिन ये तस्वीर दिल की गहराई तक जाती है.

इस Panoramic तस्वीर को एक या एक से अधिक लेंस से लिया जा सकता है. इसे खींचने के लिए वो पुराने तरीकों की अब ज़रूरत नहीं पड़ती जिनमें एक कतार से कई तस्वीरें एक-एक कर ली जाती थीं. इस तस्वीर को Reddit पर BritInBC नाम से शेयर किया है.

ऐसी खूबसूरती का क्या फायदा जो लोगों की आंखों का सुकून न बनें? अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे