बेंगलुरु में नए साल पर हुई थी एक और Molestation की घटना, चौंकाने वाली CCTV फ़ुटेज आया सामने

Komal

नए साल के पहले ही दिन बंगलुरू सुर्ख़ियों में आ गया, नए साल का जश्न मनाने निकली लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ की शर्मनाक घटना हुई. इसी दिन एक और लड़की के साथ भी छेड़-छाड़ की गयी, जिसकी चौंकाने वाली CCTV फ़ुटेज सामने आया है.

इस फ़ुटेज में 2 स्कूटर सवार, लड़की के साथ बदतमीज़ी करते देखे जा सकते हैं. रात में ढ़ाई बजे एक युवती सड़क से गुज़र रही है, उसे देख कर स्कूटर सवार रुक जाते हैं, उसके साथ ज़बरदस्ती करते हैं, और उसे धक्का मार कर निकल जाते हैं. लड़की असहाय हो कर सड़क पर गिर पड़ती है. ये घटना उसके घर से मात्र पचास मीटर की दूरी पर हुई. ये फ़ुटेज Kammanahalli 5th मेन रोड के एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है.

https://www.youtube.com/watch?v=gy3SDI9ZyYk

जिस लड़की के साथ ये घटना हुई थी, वो अगली सुबह अपने दोस्तों के साथ उस घर में गयी, जहां CCTV लगा है, और वहां से ये फ़ुटेज बरामद की. लड़की ने बताया कि उसके साथ लूट-पाट भी हुई है, घटना के बाद से ही उसका वॉलेट भी गायब है.

हालांकि कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बंगलुरु में नए साल पर हुई Molestation की इस शर्मनाक घटना पर कहा है कि ‘होता रहता है’. ये फ़ुटेज सबूत है कि इस तरह के अपराध करने वाले कितने बेख़ौफ़ हैं, और लड़कियां कितनी असुरक्षित.

रही बात प्रशासन और पुलिस की, तो अगर यही रवैया रहा, तो ऐसा होता भी रहेगा. शायद तब तक, जब तक ये मंत्री जी के घर की किसी महिला के साथ नहीं होता. शायद तब वो नहीं कहेंगे कि ‘होता रहता है’.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल