रूस की इस Hoverbike ने अपनी स्पीड से नहीं, बल्कि ​उड़ान से लोगों के होश उड़ाए हुए हैं

Pratyush

हम में से कई लोगों की हमेशा से सुपर बाइक की चाहत रही है. ख्यालों की अगर बात करें, तो हमारे ज़हन में जो बाइक है, वो दोड़ती ही नहीं, उड़ती भी है. अपनी सपनों की उड़ने वाली बाइक्स हमने Star Wars और साउथ की फ़िल्मों में ही देखी हैं. लेकिन अब ये बाइक्स सपना या फ़िल्मों की बात नहीं रहीं.

रूस की बाइक कंपनी ‘Hoversurf’ ने Hoverbike डिज़ाइन की है, जो हवा में चलती है.

क्या हैं ख़ास फ़ीचर्स?

Hoverbike की अधिकतम स्पीड 60 मील प्रति घंटे की है.

इसके चारों तरफ़ हाई स्पीड मोटर लगी है, जिसकी वजह से ये उड़ती है.

ये ड्रोन की तरह रिमोट से चलती है.

किसी हेलिकॉप्टर की तरह इसे आप आसानी से टेकआॅफ कर सकते हैं. इसमें रखरखाव का खर्च भी अधिक नहीं है.

Hoversurf दावा करता है कि ये Hoverbike स्पोर्ट्स के लिए इस्तेमाल हो सकती है.

 इसके अलावा ये इतनी हल्की है और बेहद असानी से इस्तेमाल हो सकती है कि रोज़ के काम में भी इसे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Article Source- Topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे