दुबई में बन रहा है बॉलीवुड थीम पार्क, जहां आप बन सकेंगे अपनी पसंदीदा फ़िल्म का हिस्सा

Jayant

बॉलीवुड का बुखार सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सिर चढ़ कर बोलता है. शाहरुख, आमिर, सलमान हर किसी के फ़ैन्स आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे. हम सब जब भी फ़िल्म देखने जाते हैं, उसके साथ कहीं न कहीं जुड़ जाते हैं. हमें लगता है कि काश हम भी इसका हिस्सा होते! अब इस सोच को आप हकीक़त में बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको दुबई जाना पड़ेगा.

दुबई में बॉलीवुड थीम पार्क बन रहा है, जहां बॉलीवुड की कई फ़िल्मों की थीम को ध्यान में रख कर सेट डिज़ाइन किया गया है.

 शाहरुख खान की ‘डॉन’ भी इस थीम का हिस्सा है. आप यहां डॉन और पुलिस की चेज़ का हिस्सा बन सकते हैं.

 

 आमिर की ‘लगान’ में आप क्रिकेट का मज़ा ले सकते हैं.

 सलमान की ‘दबंग’ में चुलबुल पांडे के साथ मिल कर गुंड़ों की धुलाई कर सकते हैं.

इस थीम पार्क में आपको ‘Victoria Terminus Station’ भी मिलेगा, जहां आप ट्रेन में बैठ कर पूरा पार्क बड़े आराम से घूम सकते हैं.

 ‘शोले’ फ़िल्म में जय और वीरू से दोस्ती कर गब्बर से लड़ सकते हैं.

 बॉलीवुड गानों पर डांस करते आर्टिस्ट की परफ़ॉमेन्स का आन्नद भी उठा सकते हैं.

इस थीम पार्क में आप खुद की एक फ़िल्म भी बना सकते हैं और हां, ये आपकी मर्ज़ी है कि आप खुद उसमें हीरो बने या किसी और को हीरो बना दें.

और हां, जब इतना कुछ है तो बॉलीवुड के सुपर हीरोज़ को कैसे भूल सकते हैं. ‘रा-वन’ और ‘क्रिश’ दोनों आपका यहां इंतज़ार कर रहे हैं.

 तो फिर देर किस बात की, दुबई जाइए और अपने पसंदीदा हीरो के साथ उनकी फ़िल्म का हिस्सा बनिए. अरे कहां चल दिए, जाते-जाते इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ तो शेयर करते जाइए. 

https://www.youtube.com/watch?v=dDpM4gfnsk4

 Source: buzzfeed

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका