बिंदास होकर नाच रही इस Bride ने दिखा दिया कि दुल्हन भी अपनी शादी में Full On Fun कर सकती है

Akanksha Tiwari

आज कल सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें दुल्हनें डांस करती हुई दिखाई देती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा एक ऐसा ही वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक ख़ूबसूरत दुल्हन शानदार डांस कर रही है.

indiatimes

हाथों में मेंहदी और चूड़ा पहने डांस करती हुई दुल्हन ने सबको हैरत में डाल दिया है. वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम रशिका यादव है और वो दिल्ली की रहने वाली है. अपनी ज़िंदगी के ख़ास दिन को यादगार बनाने के लिए जींस और चोली पहन कर, राधिका ने पंजाबी सिंगर मनकिर्त ओलख के ‘कदर’ गाने पर ऐसा शानदार डांस किया कि देखने वाले देखते ही रह जायें.

सोशल मीडिया पर राधिका का वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे एक दिन में 6 लाख से अधिक देख चुके हैं. पंजाबी गाने के साथ-साथ उसने बीच में बेले डांस भी किया.

वीडियो राधिका की वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र प्रियंका ने शूट किया था, इसके साथ ही ये वीडियो उन्हें इतना पसंद आया कि वो ख़ुद को इसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाले बिना नहीं रह पाईं. वीडियो का कैप्शन है ‘कूल ब्राइड को टैग करें’.

इतना ही नहीं, दुल्हन बनी राधिका का ये वीडियो सिंगर मनकिर्त ओलख को इतना पसंद आया कि उन्होंने भी इसे फ़ेसबुक और इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया. डांस की तारीफ़ देख राधिका ने सभी का शुक्रिया अदा किया.

देखिए-देखिए दुल्हन का धमाकेदार वीडियो आप भी देखिए और कमेंट में अपना फ़ीडबैक ज़रूर दीजिएगा. 

Source : NDTV

Feature Image Source : Indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल