जवान तेज बाहदुर की पत्नी ने बर्ख़ास्तगी पर दिया वीडियो संदेश, उठाया सरकार के फ़ैसले पर सवाल

Kundan Kumar

बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर को बर्ख़ास्त करने पर उनकी पत्नी शर्मिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. वीडियो में उन्होंने सरकार के इस फ़ैसले पर सवाल उठाया है. अपनी भावनाओं को ज़ाहिर किया है.

इस वीडियो में शर्मिला देवी ने अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा है कि उनके पती ने अपने साथी जवानों की ख़ातिर सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई थी.

“उसकी क्या ग़लती थी, जो उसे 20 साल की सेवा के बाद निकाल दिया गया? सरकार उसका अपमान करना चाहती थी, ऐसा करके सरकार ने बहुत बड़ी ग़लती की है, क्या इतने के बाद कोई भी मां अपने बेटे को फ़ौज में भेजेगी क्या?”

गौरतलब है कि तेज बहादुर ने जनवरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसने जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था. आंतरिक जांच में उसके आरोपों को बेबुनियाद बता कर ग़लत आरोप लगाने के चार्ज में बर्खास्त कर दिया गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है