शॉपिंग को मज़ेदार बनाने के लिए चीन के एक मॉल में Escalators की जगह लगाई गई ट्रांसपेरेंट स्लाइड

Rashi Sharma

शॉपिंग एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान और पुरुषों के चेहरों पर उदासी छा जाती है. लेकिन चाहे कुछ भी हो मॉल में जाकर शॉपिंग करने का अपना अलग ही मज़ा होता है. कुछ लोगों का तो एव हाल होता है कि वो कहीं भी घूमने जायें, पर बिना शॉपिंग के उनकी ट्रिप पूरी ही नहीं होती. अपने देश में तो शॉपिंग करना हम सबको पसंद होगा ही, लेकिन दूसरे देश के मॉल्स में जाना और भी मजेदार होता है. मॉल्स में आपने एलिवेटर्स और एस्कलेटर्स (स्वचालित सीढ़ियां) का तो इस्तेमाल किया ही होगा. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि अब से मॉल में एलिवेटर्स और एस्कलेटर्स का नहीं, बल्कि स्लाइड्स का यूज़ करना है, तो आपका रिएक्शन क्या होगा. अरे हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं.

चीन के Chongqing शहर में बने एक मॉल में कस्टमर्स के लिए ऊपर से नीचे आने के लिए एक घुमावदार स्लाइड लगाई गई है.

आपको बता दें कि ये स्लाइड ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) है. ये स्लाइड 46 मीटर लम्बी और 16 मीटर ऊंची है. इस स्लाइड के ज़रिये एक कस्टमर फ़ोर्थ फ़्लोर से ग्राउंड फ़्लोर तक केवल 12 सेकंड में पहुंच जाता है.

इस मॉल में शॉपिंग करने आये कुछ कस्टमर्स ने इस स्लाइड का इस्तेमाल करने के दौरान अपनी फ़ोटोज़ भी खिंचवायीं और वीडियो भी बनवाए, ताकि वो अपने इस अनुभव को हमेशा के लिए सहेज कर रख सकें. इस स्लाइड का यूज़ करने के बाद एक महिला ने कहा, ‘ये अद्भुत था और मैंने बहुत अच्छा महसूस किया.’

मॉल में आने वाले कस्टमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीचे ज़मीन पर गद्देदार मैट बिछाया गया है. ताकि जब कोई ऊपर से नीचे आये तो उसे चोट न लगे.

जानकारी के लिए बता दें कि 3 साल से कम उम्र के बच्चों को इस स्लाइड में आने की अनुमति नहीं है. कुछ सालों पहले ऐसी ही एक स्लाइड शंघाई के एक मॉल में भी लगाईं गई थी, लेकिन वो इससे काफ़ी बड़ी और ऊंची थी.

यहां देखिये इसका वीडियो:

ये देखने के बाद आपका भी मन करेगा जल्दी से जल्दी चाइना के इस मॉल में जाने का. वैसे मुझे तो इसे देखकर घर के पास के पार्क में बनी फिसल पट्टी याद आ गई.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका