25 अक्टूबर 1995 को राज और सिमरन ने परदे पर प्यार का ऐसा जादू चलाया जिसे लोग इस फिल्म के 1000 हफ्ते होने पर भी भूला नहीं पायें हैं.
आज ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ने अपने 1000 हफ्ते पूरे किए है. इस मौके पर M.A.D ( Mad About Drama) ने लोगों से बात की और उनसे जाना कि इस फिल्म से उनकी यादें किस तरह से जुड़ी हैं, यह वीडियो आपको उस फिल्म के पहले दिन की याद दिलाएगा.