रितिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘बैंग बैंग’ के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के अपने दोस्तों को ट्विटर के जरिए अलग-अलग चैलेंज दिए थे.
रितिक के ट्वीट में लिखा— प्लेन से कूद सकते हो, हवा की तरह दौड़ सकते हो! पर क्या तुम ये दोनों कर सकते हो? अपना स्काईडाइविंग सूट पहनकर बैंडस्टैंड में दौड़ो या साइकिल चलाकर दिखाओ! मंजूर है?
मस्सलमैन डिनो मोरिया तुम्हारा डेयर ये है कि तुम 20 पैरलल बार डिप्स लगाओ! 1 सेट! तुम्हारे पास 3 दिन हैं!! स्वीकार है?
रितिक ने लिखा था-
रणवीर के लिए चैलेंज है कि मुंबई की किसी भी मेन स्ट्रीट में जाकर वह अपनी कार से बाहर निकले और अपने फैन्स के सामने पोज दे! हा हा हा, बोलो.. मंजूर?
तेरे लिये जान हाजिर है! दिल जीत लिया दुनिया का!