इन नौजवानों ने शेरलॉक टाइटल ट्रैक को इंडियन रंग में रंग दिया है. ये ऐसा है मानो पूरब का पश्चिम से मिलन

Vishnu Narayan

ऐसे समय में जब अधिकतर भारतीय पश्चिम का अक्षरश: अनुसरण कर रहे हैं. तुषार लाल और उनकी टोली ने कुछ अलग और बेहतर करने की कोशिश की है . बासुरी, तबला और कीबोर्ड का फ्यूजन और वो भी “शेरलॉक’थीम गाने पर, ऐसी कल्पना ही रोमांचित कर देती है, मगर इन आधुनिक उस्तादों ने तो बस कमाल ही कर दिया है.  इनका ये आविष्कार जहां ये छोटी-छोटी मुरकियां लेते हैं इस वीडियो को सामान्य से विशेष की श्रेणी में रखने के लिए पर्याप्त है.

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है