केरल में जब इस हाथी का दिमाग चकराया तो उसने एक शख़्स को ज़ोर से दे दी जंबो किक

Vishu

बेज़ुबान जानवरों पर क्रूरता का क्या अंजाम होता है, केरल में एक व्यक्ति ने ये पाठ अच्छे से पढ़ लिया है. केरल में हो रही एक परेड के दौरान एक हाथी ने एक शख़्स को इतने ज़ोर से लात मारी कि वह बिजली की गति से नीचे जा गिरा. सौभाग्य से हाथी की इस ज़बरदस्त किक के बावजूद ये शख़्स ज़िंदा बच गया.

सरस्वती नाम की ये मादा हाथी उन दर्जनों हाथियों में शुमार है, जिन्हें धार्मिक समारोह में शामिल होना पड़ता है. ये हाथी मंदिर के दूसरे हाथियों के साथ परेड कर रही थी. हाथियों को भगवान गणेश का अवतार माना जाता रहा है, लेकिन जानवरों के हकों के लिए लड़ने वाले कई एक्टिविस्ट्स, इस क्षेत्र में हाथियों पर होने वाले अत्याचारों की आलोचना करते रहे हैं.

यहां के ज़्यादातर मंदिरों पर जानवरों को ठीक ढंग से बर्ताव न करने के आरोप लगते रहे हैं.कुछ वाइल्डलाइफ़ एक्टिविस्ट्स का कहना है कि कई जानवरों को टॉर्चर किया जाता है और उन्हें भूखा रखा जाता है. कई बार तो इन हाथियों को ड्रग्स देकर नपुंसक बना दिया जाता है. गौरतलब है कि केरल में लगभग हर बड़े मंदिर में हाथी मौजूद हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=dWk4MP1zUvI

वाइल्डलाइफ़ एक्टिविस्ट राजीव एन. कुरुप ने कहा कि ‘अगर आप जानवरों को समझने की कोशिश नहीं करेंगे और उनकी ज़रुरतों का ख्याल नहीं रखेंगे, तो ऐसे हादसे होते रहेंगे’. उन्होंने कहा कि ‘केरल में हाथी जैसे खतरनाक और संवेदनशील जानवरों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है और जब ये जानवर हिंसक प्रतिक्रिया देते हैं तो लोग ऐसे हैरानी जताते हैं, जैसे उनकी कोई गलती ही न हो’.

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है