जब भी हम क्राइम या अपराध के बारे में सोचते हैं तो अक्सर पहला ख्याल रेप, लूटपाट या मर्डर के बारे में ही होता है लेकिन उन छोटे अपराधों का क्या जिनको बड़े स्तर पर देश में अक्सर अंजाम दिया जाता है? ऐसा ही एक चौंकाने वाला क्राइम मुंबई के उल्हासनगर में सामने आया है. यहां एक चाइनीज़ फ़ूड्स शॉप के मालिक ने तीखी बहस के बाद अपने ही एक ग्राहक पर खौलता हुआ तेल फ़ेंक दिया. ये बहस खाने के टेस्ट और प्राइस को लेकर हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, ये घटना मनोज कोलीवाडा चाइनीज़ कॉर्नर पर हुई. ये जगह उल्हासनगर के वीनस चौक पर स्थित है. ये जगह अक्सर भीड़भाड़ से भरी रहती है क्योंकि यहां ओपन में शराब पीने की मनाही भी नहीं है.
घटना 7 नवंबर रात 11.30 के करीब घटित हुई. विक्की म्हास्के अपने तीन दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए बाहर आया हुआ था. बिलिंग के समय विक्की की शॉप के मालिक से बहस हुई थी. बहस के कुछ ही देर बाद विक्की ने अपने भाई दीपक को बुला लिया. सीसीटीवी कैमरे में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे इन दो भाईयों में से एक भाई स्टाफ़ की तरफ़ चीज़ें फ़ेंक रहा है और बदले में उन्हें खौलते तेल का सामना करना पड़ा.
जहां विक्की इस हमले से बचने में कामयाब रहा वहीं दीपक इस हमले से बच नहीं पाया और उसका शरीर कई जगह पर झुलस गया है. विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के एक अफ़सर का कहना था कि इस मामले में शॉप के मालिक पर धारा 323, 324, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. हमें शॉप से ही सीसीटीवी फ़ुटेज हासिल हुई जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि दुकान का मालिक एक शख़्स पर खौलता हुआ तेल फ़ेंक रहा है.
दीपक के अलावा उसका दोस्त विजय पगारे भी इस हमले में घायल हो गया. विजय के पेट पर तेल के छींटे पड़े. दोनों को फ़ौरन उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. फ़िलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.