भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कूलनेस, तो आप देख ही चुके होंगे. दवाब में भी बिना किसी टेंशन के धोनी, टीम और खेल के बीच बेहतर संतुलन बनाये रखते थे. उनकी इसी खूबी ने धोनी को सबसे सफ़ल कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर ला कर खड़ा किया.
हाल ही में धोनी का ऐसा ही कूल रूप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी देखने को मिला, जहां धोनी अजिंक्य रहाणे के साथ नाचते हुए दिखाई दिए.
इंस्टा पर इस वीडियो के आने के बाद लाखों लोग इसे देख चुके हैं. धोनी का ये डांस साबित करता है कि वो सिर्फ़ खेल के नहीं, बल्कि डांस के मामले में ‘कैप्टेन कूल’ हैं.