16 साल के लड़के की ‘मर्द के दर्द’ पर लिखी ये 2 मिनट की कविता, बदल देगी उम्र भर के लिए आपकी सोच

Komal

सिमर सिंह की एक कविता का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो में पितृसत्ता और मर्दों की ज़िन्दगी के बारे में बात की है. उन्होंने खूबसूरती से बताया है कि कैसे एक नन्हें लड़के को दुनिया मर्द बनने की शिक्षा देती है और वो इस सब से कैसे जूझता है.

आम तौर पर आपने महिलाओं को ही पितृसत्ता के खिलाफ़ आवाज़ उठाते देखा होगा. ऐसा लाज़मी भी है, क्योंकि ये महिलाओं के हक़ के लिए अच्छी नहीं है, ये समझना आसान है. असल में इसमें केवल महिलाओं का ही नहीं, पुरुषों का भी नुकसान है. इस व्यवस्था में स्त्री और पुरुष को समाज द्वारा दिए गए कार्यों के अनुसार चलना पड़ता है. इन्हें हम आम भाषा में जेंडर रोल्स कहते हैं. जिस तरह महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वो घर संभालें, उसी तरह इस व्यवस्था में पुरुषों से भी कई अनकही अपेक्षाएं की जाती हैं.

महिला होने के नाते जिस तरह महिलाओं को हिदायतें दी जाती हैं, वैसे ही लड़कों से भी काफ़ी कुछ कहा जाता है. सिमर सिंह की ये कविता मर्दों के दर्द को बखूबी बयां करती है. बचपन से लड़कों को भावनाएं ज़ाहिर न करना सिखाया जाता है. इस तरह रहते-रहते एक समय ऐसा आ जाता है कि खुद को भावनात्मक रूप से ज़ाहिर नहीं कर पाते. जब उन्हें रोना आता है, तो वो इसी डर से उसे रोकने की कोशिश करते हैं कि लड़का हो कर रोना उन्हें शोभा नहीं देता, इस तरह लोग उन्हें कमज़ोर समझेंगे.

देखिये सिमर सिंह की ये कविता, जो है तो दो मिनट की, लेकिन सीख जीवन भर की देती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है