17 मंज़िला बिल्डिंग से कूदने जा रही थी स्कूल की लड़की, प्रिंसिपल ने चालाकी से बचा ली उसकी जान

Komal

बच्चों द्वारा सुसाइड कर लेने के मामलों में पूरी दुनिया में वृद्धि हुई है. चीन में भी एक स्कूल की लड़की 17 मंज़िला ईमारत से कूद कर अपनी जान देने जा रही थी. तभी सही समय पर वहां पहुंच कर स्कूल के प्रिंसिपल ने उसकी जान बचा ली.

चीन के Guizhou प्रान्त में ये स्कूल स्थित है. इस घटना का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की छत के सिरे पर खड़ी नज़र आ रही है. लड़की ने किसी को भी उसके पास आने से मना कर दिया था. शंघाई मीडिया के अनुसार, लड़की गंभीर अवसाद से जूझ रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=sIgEMMp6xCc

इससे पहले भी एक लड़की ने ताइवान के स्कूल की छत से कूद कर अपनी जान दे दी थी. चीन में बच्चों के सुसाइड करने के पीछे की वजह ‘पढ़ाई के बढ़ते दबाव’ को बताया जा रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है