दुनिया में इक्का-दुक्का देशों को छोड़ कर, महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा नहीं मिलता. या तो उनको समाज के नाम पर रोकने की कोशिश की जाती है, या कभी धर्म के नाम पर उनको बांधा जाता है.
सऊदी अरब की छवि हमेशा से ही ऐसे राष्ट्र की रही है, जहां महिलाओं की आज़ादी और बराबरी के नाम पर कोई नियम-कानून नहीं हैं. पुरुष की बनायी दुनिया में वहां की औरत बस उसकी एक जागीर बन कर रह जाती है. उसकी Identity भी होती है, तो किसी की पत्नी या बेटी के रूप में.
मुस्लिम समाज की इन बेड़ियों से ख़ुद को बाहर निकालने के लिए सऊदी की कुछ महिलाओं ने एक मज़ेदार वीडियो बनाया है. अपने हक़ के लिए लड़ कर या रो कर नहीं, बल्कि बिलकुल नए अंदाज़ में इन लड़कियों ने इस वीडियो को सामने रखा है.
महिलाओं को ड्राइव न करने देने की बात को एक छोटे बच्चे को ड्राइव करते हुए दिखाया, तो आदमियों के कहीं भी ट्रैवेल करने की आज़ादी को फनी अंदाज़ में समझाया गया है इस वीडियो.
भाषा भले ही समझ नहीं पाएंगे, लेकिन वीडियो अच्छी है, इसलिए मज़ा ज़रूर उठा पाएंगे.