धूम्रपान के खिलाफ आपने बहुत से अभियान देखे होंगे, मगर ये विज्ञापन तो ग़जब है

Adarsh Vinay

जिन्होंने स्मोकिंग करनी है, वे करते ही हैं. बहुत सारे विज्ञापन और सामाजिक अभियान चलाए गए ताकि ये लोग धूम्रपान छोड़ दें, मगर परिणाम शून्य ही आता है. हां एक बार के लिए तो स्मोकर ये कह देता है कि छोड़ दिया, मगर ज्यादातर स्मोकर एक महीने में कई कई बार धूम्रपान त्याग करते हैं.

कैंसर पेशेंट्स एंड एसोसिएशन (CPAA) की तरफ से एक विज्ञापन बनाया गया है. भारत में अधिकतर दुकानदार खुली सिगरेट बेचते हैं. और उनकी दुकान के बाहर एक फिक्स लाइटर लगा रहता है, ताकि लोग वहां से सिगरेट सुलगा पाएं. CPAA के लड़के ने इस लाइटर की जगह एक दूसरा लाइटर रख दिया. यह लाइटर ऐसा संदेश देता है कि सुनने वाला चौंककर रह जाए. लाइटर ऐसा क्या कहता है, जानने के लिए ये छोटा-सा वीडियो देखिए. बेहतरीन है.

Video Credits: CPAA

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है