मैसूर में एक शख़्स ने चूहे को रस्सी से बांधा और उसे बुरी तरह पीटता रहा, ये वीडियो विचलित कर सकता है

Vishu

यूं तो घरों में चूहों की मौजूदगी हर किसी के लिए परेशानी का सबब होती है लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि पकड़ लिए जाने पर सिर्फ़ अपने मज़े के लिए इन चूहों के साथ खतरनाक टॉर्चर किया जाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसूर में एक दुकानदार मेलाहल्ली रमन्ना ने एक चूहे को जार से बांधा और उसे डंडे से बुरी तरह से पीटने लगा. ये चूहा दुकानदार की दुकान से कुछ खाने का सामान चुराने की कोशिश कर रहा था.

इस शख़्स ने चूहे को एक हरे रंग की प्लास्टिक की रस्सी से बांधा और उसे बेरहमी से डंडे से मारता रहा. रमन्ना के दोस्त ने चूहे के साथ हुए इस टॉर्चर की वीडियो बना ली. 32 सेंकेंड के इस वीडियो को बनाने के दौरान वह जोर-जोर से हंस भी रहा था.  रमन्ना, इस चूहे को इतनी बेरहमी से पीट रहा था कि जिस जार से इस चूहे को बांधा गया था, वो फ़्लोर पर गिर गया और इसी के साथ वीडियो भी बंद हो गया. अब भी ये बता पाना मुश्किल है कि इसे कितनी देर तक तड़पाया गया.

रमन्ना काफ़ी समय से इस चूहे को पकड़ने की कोशिश कर रहा था क्योंकि ये चूहा हर रात आकर उसकी दुकान में कुछ न कुछ नुकसान कर देता था. 

जब आखिरकार रमन्ना ने इस चूहे को पकड़ा तो वह उसे लगातार टॉर्चर कर रहा था. वह लगातार उससे ये भी पूछ रहा था कि क्या अब भी वो गेंहू और बाकी खाने का सामान खराब करेगा?

https://www.youtube.com/watch?v=h2TqYceHB50

एनिमल वेलफ़ेयर ऑफ़िसर एंथोनी रूबिन ने इस वीडियो को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ये बेहद डिस्टर्ब करने वाला है. मुझे नहीं पता ये दुनिया किस दिशा में जा रही है. आखिर कैसे कोई इंसान एक बेरहम की तरह व्यवहार कर सकता है? इस तरह के लोग समाज के लिए खतरा है और ऐसे लोगों के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाई होनी चाहिए ताकि इन्हें समझ आ सके, क्या सही है और क्या गलत. आप इस तरह किसी जानवर के साथ व्यवहार नहीं कर सकते हैं. ये पूरी तरह से टॉर्चर है.

Source: Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है