ये फ़िल्म दिखाती है हिंदुस्तान की रूह, एक मुसलमान, जिसने अपने घर के एक हिस्से में बनवाया मंदिर

Komal

भारत को आज़ाद हुए 70 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी हम सांप्रदायिक दंगों और समुदायों के बीच मनमुटाव देख रहे हैं. ऐसा लगता है, जैसे अनेकता में एकता की बात अब कहने भर की रह गयी है.

ऐसे में हम नूरुल हसन से प्रेरणा ले सकते हैं, जो हैं तो मुसलमान, लेकिन अपने घर का एक हिस्सा उन्होंने मंदिर बनवाने के लिए दे दिया और अब उसकी देखभाल भी करते हैं.

लखनऊ के निवासी, हसन बाकी लोगों से अलग हैं, क्योंकि वो धर्म की दीवारों से ऊपर उठ चुके हैं. Terribly Tiny Tales ने अब उन पर एक शॉर्ट फ़िल्म बनायीं है, जिसमें हसन की ज़िन्दगी का एक दिन दिखाया गया है.

ये फ़िल्म दिखाती है कि एक असली हिन्दुस्तानी में धार्मिक सौहार्द की भावना ज़रूर होती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है