लंदन की ये Brewery कस्टमर के DNA के हिसाब से बनाएगी बियर, बोलो Cheers!

Pratyush

हम हर चीज़ के साथ समझौता कर सकते हैं, पर पीने के साथ कोई Compromise नहीं. यहां मैं चाय-कॉफी या पानी की बात नहीं कर रहा, बाकी तो आप समझते ही हैं. हम शराब पीते नहीं Enjoy करते हैं. पीने से पहले माहौल बनता है, फ़िर पेग बनता है. ऐसे में अपने स्वाद के साथ हम कैसे समझौता कर सकते हैं. ऐसे ही स्वाद के साथ No Compromise करने वाले लोगों के लिए एक खुश खबरी है.

लंदन के Greenwich की एक शराब कंपनी ‘Meantime Brewing Company’ ने आपके स्वाद अनुसार बियर बनाने की तैयारी कर ली है. ये कंपनी फरवरी से लोगों के DNA के ​हिसाब से बियर बनाएगी. ये अपने आप में पहली बार होगा जहां DNA का इस्तेमाल रिश्ता पता लगाने के नहीं, स्वाद पता लगाने के काम आएगा.

ये बिलकुल Customized बियर होगी, जिसमें कस्टमर का DNA Analysis होगा, ताकि उसका टेस्ट प्रोफाइल पता लगाया जा सके. इसमें देखा जाएगा कि आपके टेस्ट बड्स को कैसा स्वाद पसंद आ रहा है. उसके बाद कंपनी अलग-अलग मात्रा में जौ, हॉप्स, खमीर और पानी मिला कर कस्टमर के लिए बियर तैयार करेगी.

Weknowyourdreams

कंपनी इसके लिए कस्टमर से करीब 25,000 पाउंड लेगी, जिसमें DNA Analysis, आपके हिसाब से बियर का लेबल, बियर मग अपने हाथ के हिसाब से बनवा सकते हैं ताकि आपको पीते वक्त कोई प्रॉब्लम न हो और 12 Hectolitres बियर यानि 2,000 Pints मिलेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=RxBouMyxn2I

और क्या चाहिए ज़िन्दगी में भाई? Cheers!

Video Source- Reuters

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे