सैर कर दुनिया की गाफ़िल, ज़िन्दगानी फिर कहां।ज़िन्दगानी गर रही तो, नौजवानी फिर कहां।।
फ़्रांस के ब्रिटनी के रहने वाले Guirec Soudee ने भले ही ये शेर न सुना हो, लेकिन वो इस पर अमल भरपूर कर रहे हैं. 24 साल के Guirec पिछले 2 साल से दुनिया की सैर पर समुद्र के रास्ते निकले हुए हैं. इस नाविक के साथ है दुनिया की सबसे खुशकिस्मत और रोमांचकारी मुर्गी Monique.
Guirec ने ये यात्रा मई 2014 में स्पेन के पास कैनेरी द्वीप से शुरू की थी और तब से लगातार वो दुनिया घूम रहे हैं.
Guirec ने बताया कि वो किसी जानवर के साथ ये यात्रा करना चाहते थे. पहले वो बिल्ली को लेकर जा रहे थे लेकिन उसकी ज़्यादा देखभाल करनी पड़ती, इसलिए वो इस मुर्गी को लेकर आए. वो हर रोज़ अंडे भी देती है और ज़्यादा परेशान भी नहीं करती.
पिछले दो सालों से ये दोनों सिर्फ़ चावल, मकई और अंडों की बदौलत जी रहे हैं.
अगस्त 2015 में ये दोनों आर्कटिक की ओर मुड़ने से पहले कैरेबियन सागर गए थे. फिलहाल ये दोनों अभी ग्रीनलैंड में हैं.
इस तरह की यात्रा करने वाले Guirec दुनिया के सबसे छोटे शख्स हैं और Monique पहली मुर्गी है.