ये है दुनिया की सबसे खुशकिस्मत मुर्गी, 2 साल से है World Tour पर

Pratyush

सैर कर दुनिया की गाफ़िल, ज़िन्दगानी फिर कहां।ज़िन्दगानी गर रही तो, नौजवानी फिर कहां।।

फ़्रांस के ब्रिटनी के रहने वाले Guirec Soudee ने भले ही ये शेर न सुना हो, लेकिन वो इस पर अमल भरपूर कर रहे हैं. 24 साल के Guirec पिछले 2 साल से दुनिया की सैर पर ​समुद्र के रास्ते निकले हुए हैं. इस नाविक के साथ है दुनिया की सबसे खुशकिस्मत और रोमांचकारी मुर्गी Monique.

 

 Guirec ने ये यात्रा मई 2014 में स्पेन के पास कैनेरी द्वीप से शुरू की थी और तब से लगातार वो दुनिया घूम रहे हैं.

 Guirec ने बताया कि वो किसी जानवर के साथ ये यात्रा करना चाहते थे. पहले वो बिल्ली को लेकर जा रहे थे लेकिन उसकी ज़्यादा देखभाल करनी पड़ती, इसलिए वो इस मुर्गी को लेकर आए. वो हर रोज़ अंडे भी देती है और ज़्यादा परेशान भी नहीं करती.

 पिछले दो सालों से ये दोनों सिर्फ़ चावल, मकई और अंडों की बदौलत जी रहे हैं.

अगस्त 2015 में ये दोनों आर्कटिक की ओर मुड़ने से पहले कैरेबियन सागर गए थे. फिलहाल ये दोनों अभी ग्रीनलैंड में हैं.

 

 इस तरह की यात्रा करने वाले Guirec दुनिया के सबसे छोटे शख्स हैं और Monique पहली मुर्गी है.

देखें इस रोमांच की पूरी वीडियो-

अगले जन्म मोहे मुर्गी ही कीजो! वो भी Guirec की!

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका