वाघा बॉर्डर पर डांस करते BSF जवानों का ये वीडियो, आपको सैनिकों के मस्तमौला अंदाज़ से रुबरु कराएगा

Vishu

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की रक्षा करने वाली हमारी सेना निर्विवाद रूप से देश की शान है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड हो, आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा हो या दुश्मनों से मुठभेड़, इंडियन आर्मी का काम निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रोफ़ेशन में शामिल है.

सेना के जवान जिस तरीके से हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं, उससे कभी-कभी लगता है कि कहीं ये सामान्य लोग अपनी क्षमताओं की चोटी पर पहुंच महामानव तो नहीं हो गए. ऐसा लगता है कि महीनों भर घर से दूर, घंटो जूझने और मानसिक दबाव झेलने वाले इन लोगों में शायद ही इमोशंस बचे होंगे.

लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो हवा के ताज़े झोंके की तरह सामने आया है. वीडियो उन दुर्लभ पलों का है, जहां ये जवान काम की भागदौड़ से दूर, इंजॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वीडियो दरअसल वाघा बार्डर का है, जहां होली के अवसर पर बीएसएफ़ के जवान पंजाबी गानों पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. इन जवानों के मज़ेदार डांस पर अपनी राय ज़रूर दें.

https://www.youtube.com/watch?v=mHxALSACVDo

देश के इन असाधारण सपूतों को ग़ज़बपोस्ट की तरफ़ से बिग सैल्यूट!

Source: Topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है