Zomato वाले भैया, रास्ते में रुककर खाना टेस्ट कर रहे थे. किसी शख़्स ने वीडियो बना लिया

Sanchita Pathak

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी की क़ीमत बैचलर ही समझ सकते हैं.

Lazy Sundays का सबसे बड़ा सहारा होती है ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी

Maid के न आने पर भगवान के अवतार जैसे लगती है ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी

सिर्फ़ बैचलर्स ही क्यों, अगर खाना बनाने का और बाहर जाकर खाने का भी मन न हो, तो सिर्फ़ कुछ क्लिक से ही खाना हमारे दरवाज़े तक पहुंच जाता है.

भारत में Zomato, Swiggy, Food Panda, Uber Eats मशहूर ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी Apps हैं.

Zomato के एक Delivery Executive का वीडियो सामने आया है. वीडियो में खाना पहुंचाने वाला शख़्स पैकेट्स में से खाना निकाल कर खाते और वापस पैक करते नज़र आ रहा है.

वीडियो पर संज्ञान लेते हुए Zomato ने भी जवाब दिया है,

‘अगर ये सच है तो ये काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और Tamper-Proof Tapes के इस्तेमाल पर ज़ोर डालेंगे.’

वीडियो को काफ़ी शेयर किया जा रहा है और ट्विटर, फ़ेसबुक सेना के सिपाही इस पर अपनी फ़र्राटेदार राय भी दे रहे हैं:

Zomato ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को काम से हटा दिया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे