बियर के शौकीनों ने बनाये हैं ये 7 पियक्कड़ रिकॉर्ड्स, थोड़ा चकना साथ लेके पढ़ना

Abhay Sinha

‘चीता है तो पीता है.’ ये टैगलाइन कुछ बियर लवर्स पर एकदम मुफ़ीद बैठती है. बियर के शौक़ीन दुनियाभर में हैं. कुछ 2-3 बोतल पीकर झूम बराबर झूम हो जाते हैं, मगर कुछ 10-12 बोतलों से नीचे हिलने का नाम नहीं लेते. दुनिया ऐसे प्राणियों को टैंकर बुलाती है. 

newatlas

ये भी पढ़ें: एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है बीयर, जानिए एक्सरसाइज़ के बाद इसे पीने के ये 5 फ़ायदे

मगर आपसे कहा जाए कि एक बार में 100 से ज़्यादा Beer की बोतलें गटक जाइए तो? सुनकर ही दिमाग़ भन्ना गया होगा. लेकिन दिलचस्प बात यही है कि ऐसा हो चुका है. Beer को लेकर कई ऐसे रिकॉर्ड्स (Records) बने हुए हैं, जिनके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

1. दांत से बियर के ढक्कन खोलने का रिकॉर्ड

guinnessworldrecords

एक मिनट में दांत से Beer बोतल के ढक्कन हटाने का रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम पर है. बैंगलोर के रहने वाले मुरली के.सी. ने एक मिनट में 68 Beer बोतलों के ढक्कन दांत से निकाल दिए थे. ये कारनामा उन्होंने साल 2011 में किया था. ख़ैर, ऐसे जुगाड़ू रिकॉर्ड की उम्मीद सिर्फ़ एक भारतीय से की जा सकती है. 

2. सबसे ज़्यादा बियर मग हाथ में बैलेंस करने का रिकॉर्ड

thrillist

ये रिकॉर्ड एक वेटर ओलिवर स्ट्रेम्पफेल के नाम पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 29 बियर मग बैलेंस करके 40 मीटर की दूरी तय की थी.ये रिकॉर्ड Bavaria में बनाया गया था, जहां दुनिया के सबसे बड़े Beer फेस्टिवल- Oktoberfest आयोजित होता है. 

3. एक बार में सबसे ज़्यादा Beer पीने का रिकॉर्ड

wikimedia

ये रिकॉर्ड किसी और के नाम नहीं, बल्कि WWE के रेसलर Andre the giant के नाम है. उन्होंंने महज़ 6 घंटे में 119 Beer की बोतलें गटक ली थीं. वैसे अगर आपकी हाइट 7 फ़ुट 4 इंच और वज़न क़रीब 240 किलो हो, तो ऐसा रिकॉर्ड बना ही सकते हो.  

4. सबसे तेज़ Beer पीने का रिकॉर्ड

beerrecord

साल 1977 में स्टीवन पेट्रोसिनो ने 1.3 सेकंड में 1 लीटर Beer गटक ली थी. ये सबसे तेज़ Beer पीने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को अब तक तोड़ा नहीं जा सका है.

5.  Chainsaw से सबसे ज़्यादा बियर बोतल खोलने का रिकॉर्ड

guinnessworldrecords

ओपनर से तो Beer की बोतल हर कोई खोल लेता है, मगर रिकॉर्ड बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कलाकारी की ज़रूरत पड़ती है. अब फ़िनलैंड के Janne Mustonen को ही ले लीजिए, जिन्होंने Chainsaw के ज़रिए एक मिनट में 27 बोतलें खोल दीं. उन्होंने ये रिकॉर्ड सितंबर 2019 में बनाया था.

6. सबसे ज़्यादा Beer की बोतलें सिर पर बैलेंस करने का रिकॉर्ड

hearstapps

ये रिकॉर्ड जॉन इवांस के नाम है. उन्होंने साल 2002 में जर्मनी के दासाऊ में गिनीज़ उत्सव के दौरान अपने सिर पर 235 बोतलें 13 सेकेंड तक बैलेंस की थीं.

7. Beer पीकर सबसे ज़्यादा दौड़ने का रिकॉर्ड

hearstapps

ये रिकॉर्ड भी बना है. Beer Mile एक प्रतियोगिता है, जिसमें रनर को हर लैप के बाद Beer पीनी होती है. जो ज़्यादा लैप कम समय में लगाता है, वो जीतता है. कनाडाई धावक कोरी बेलेमोर के नाम जो रिकॉर्ड है, उन्होंने चार Beer पीकर ट्रैक के चारों लैप महज़ 4 मिनट 28 सेकंड में पूरे किए थे.

वैसे Beer को लेकर आपको कोई रिकॉर्ड बनाना हो, तो वो क्या होगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
क्या आपको पता है ज़हरीले सांपों से बनी शराब के बारे में, जानिए कहां और क्यों बनती है ‘Snake Wine’
जानिए कहां है वो जगह जहां लोग चाव से खाते हैं मच्छर वाला बर्गर, 5 लाख मच्छरों से बनती है 1 टिक्की
बदंर निकला Petrol चोर, तो कहीं तोता हुआ Arrest, वो 10 घटनाएं जो सिर्फ़ भारत में ही घट सकती हैं
खरबूजों की दुनिया का iPhone है Yubari King, क़ीमत इतनी कि एक Luxury Car आ जाए
मिलिए मिर्ज़ापुर के ‘अंबानी’ से, जिसने बना डाला है 14 मंज़िला महल, ‘एंटीलिया’ को दे रहा है टक्कर
ग़ज़ब हैं ये बाबा! हाथ से चलता हुआ पंखा रोककर करते हैं भक्तों की समस्याओं का समाधान