हर किसी का सपना होता है कि वो एक शानदार घर बनाए या ख़रीदे. वहीं, घर को ख़रीदते वक़्त कई बातों का ध्यान रखा जाता है जिसमें घर का स्पेस बहुत मायने रखता है. परिवार बड़ा हो या छोटा, थोड़ा स्पेसियस घर लेना सही रहता है और उसी हिसाब से घर की क़ीमत भी निर्धारित होती है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन में बहुत ही छोटा-सा घर (Britain tiny house) है, जिसे काफी लोग ख़रीदना चाहते हैं और इस घर की क़ीमत करोड़ों में बताई जाती है. आइये, जानते हैं आख़िर क्या है इसकी वजह.
आइये, अब सीधा जानते हैं कि आख़िर क्यों इस छोटे से घर (Britain tiny house) की क़ीमत करोड़ो में है.
ब्रिटेन का छोटा-सा घर
ये ब्रिटेन में हैं और माना जा रहा है कि करोड़ों में बिकने वाला है. ये घर (Britain tiny house) इतना छोटा है कि लोग इसे माचिस की डिब्बा भी कह रहे हैं. तस्वीर को देखकर अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है कि ये बाहर से उनता आलीशान भी नहीं लगता है कि इसकी क़ीमत करोड़ों में हो. माना जा रहा है कि इसकी क़ीमत क़रीब तीन करोड़ लगाई गई है.
छोटा है लेकिन क़माल का
भले कीमत के अनुसार घर उतना बड़ा या आलिशान न हो, लेकिन कुछ चीज़ें इस घर की (Britain tiny house) काफ़ी हैरान कर देने वाली हैं. ये एक Georgian gate house है और कहते हैं कि इस घर के बेसमेंट में एक ख़ूबसूरत बाथरूम और एक शानदार किचन भी मौजूद है. साथ ही इसके बेसमेंट में लिविंग क्वाटर की सुविधा भी दी गई है.
अंदर से आकर्षक है इसका डिज़ाइन
ये घर (Britain tiny house) 10 फ़ीट 5 इंच बाई 8 फ़ीट 6 इंच का है और लगभग 408sq ft में बना हुआ है. लेकिन, अपने आकर्षक इंटीरियर की वजह से काफ़ी बेहतरीन दिखता है. घर में दी गई सुविधाएं इसे ख़ास बनाने का काम करती हैं. इसके अंदर घुमावदार सीढ़ी भी बनाई गई है. इसे कम स्पेस में एक शानदार घर कहा जा सकता है.
क्यों है ये घर इतना महंगा?
इस घर (Britain tiny house) की क़ीमत इसके आकार या डिज़ाइन से नहीं लगाई गई है बल्कि इसका इतिहास ही इसे क़ीमती बनाने का काम करता है. दरअसल, ये एक ऐतिहासिक गेस्ट हाउस है, जो North Yorkshire के Grimston Park Estate में बनाया गया था.